menu-icon
India Daily

बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति, पिता ने बताया किस सीट से उतरेंगी मैदान में

Bihar Election: इस बीच, पवन सिंह ने स्पष्ट किया है कि वे इस विधानसभा चुनाव में खुद हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि उन्होंने पार्टी इस उद्देश्य से ज्वाइन नहीं किया कि वे चुनाव लड़ें, बल्कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही बने रहना चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Pawan Singh And Jyoti Singh
Courtesy: Grok AI

Bihar Election: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगी. यह जानकारी ज्योति के पिता रामबाबू सिंह ने मीडिया से बातचीत में दी है. रामबाबू सिंह ने कहा कि बेटी का चुनाव लड़ने का निर्णय अंतिम है, हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह किस पार्टी के बैनर से लड़ेंगी या किस विधानसभा सीट से नामांकन करेंगी.

रामबाबू ने कहा कि जनता की मांग है कि ज्योति कराकाट सीट से मैदान में हों, क्योंकि पिछली लोकसभा चुनाव में वह पवन सिंह के प्रचार में सक्रिय थीं और वहां लोगों ने उनसे गहरा संपर्क बनाया था. इस बीच, पवन सिंह ने स्पष्ट किया है कि वे इस विधानसभा चुनाव में खुद हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि उन्होंने पार्टी इस उद्देश्य से ज्वाइन नहीं किया कि वे चुनाव लड़ें, बल्कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही बने रहना चाहते हैं.

पवन सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची थी ज्योति, हुआ था हाईवोल्टेज ड्रामा

बीते दिनों, ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंची थी, जहां हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. ज्योति ने आरोप लगाया था कि वो बातचीत कर मामला सुलझाने आई थी, लेकिन पवन ने पुलिस को बुला लिया, जो उसे लेकर थाने आ गयी. ज्योति ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह ने बिना उसकी सहमति के उसे गर्भपात की दवाइयां दी हैं. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विरोध किया, तो उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया.

पवन सिंह ने कहा- ये सब राजनीति से प्रेरित

वही इन तमाम आरोपों पर जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा था कि उसे संबंधों की याद तभी ही क्यों आती है, जब चुनाव नजदीक होते हैं. उन्होंने कहा था था ज्योति का ये कदम राजनीति से प्रेरित है. आपको बता दें कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया कोर्ट में लंबित है. सार्वजनिक बयानबाज़ी जारी है, जिसमें दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.