menu-icon
India Daily

Bihar Election: NDA और मांझी में सीट शेयरिंग पर बन गई बात, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी HAM

Bihar Election: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर जारी सस्पेंस सुलझता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि NDA और मांझी में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है.

Kanhaiya Kumar Jha
Bihar Election: NDA और मांझी में सीट शेयरिंग पर बन गई बात, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी HAM
Courtesy: Social Media

Bihar Election: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर NDA (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर जारी सस्पेंस सुलझता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि NDA और मांझी में सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. बिहार चुनाव में NDA की सहयोगी दल HAM 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. हालांकि इस मामले में आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा की जा रही है.

इससे पहले HAM के प्रमुख जीतन राम मांझी द्वारा भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को एक सूची सौंपी की बात सामने आई थी, जिसमें उनके द्वारा 15 सीटों की मांग की गई थी. सूत्रों के अनुसार, इस पर सहमति नहीं बनने से मांझी नाराज़ थे, लेकिन अब 6 सीटों पर सहमति बन गई है.

इससे पहले जो खबरें सामने आ रही थी, उसके मुताबिक जेडीयू 102 सीटों पर और बीजेपी के 101 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी. 40 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ने के बात भी कही गई थी .कहा गया था कि अगर कुशवाहा और मांझी नहीं मानते हैं, तो बीजेपी और जेडीयू अपने खाते से एक-एक सीट क्या इनको देने के लिए तैयार होती है? इस पर अंतिम दौर की चर्चा हो रही है.