menu-icon
India Daily

दिल दहला देने वाली घटना, एकतरफा प्यार में पागल शख्स ने नाबालिग को जिंदा जलाया, पांच दिन बाद किशोरी ने तोड़ा दम

पटना में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिरफिरे आशिक ने नाबालिग किशोरी को जिंदा जला दिया. जिसके बाद उसकी पांच दिन बाद मौत हो गई.

antima
Edited By: Antima Pal
दिल दहला देने वाली घटना, एकतरफा प्यार में पागल शख्स ने नाबालिग को जिंदा जलाया, पांच दिन बाद किशोरी ने तोड़ा दम
Courtesy: x

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया या संपतचक इलाके में एक नाबालिग किशोरी को एकतरफा प्यार में पागल युवक ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. आग की लपटों में लिपटी 17 साल की मासूम छात्रा 'बचाओ-बचाओ' चिल्लाती हुई करीब 100 मीटर तक सड़क पर भागती रही, लेकिन आखिरकार पांच दिन बाद अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

एकतरफा प्यार में पागल शख्स ने नाबालिग को जिंदा जलाया

यह क्रूर वारदात 17 जनवरी को हुई. पीड़िता एक स्कूल छात्रा थी और घर से पढ़ाई के लिए जा रही थी. आरोपी आदित्य कुमार (जो स्थानीय पार्षद या RJD नेता से जुड़ा बताया जा रहा है) लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था. वह बार-बार उसका पीछा करता, फोटो वायरल करने की धमकी देता और एकतरफा मोहब्बत जताता था. 

जिंदगी-मौत की जंग लड़ने के बाद किशोरी की हुई मौत

किशोरी हमेशा उससे दूर रहने की कोशिश करती, लेकिन आदित्य इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया. उस दिन सड़क पर मिलते ही आरोपी ने पहले से तैयार पेट्रोल की बोतल से उसके पूरे शरीर पर छिड़क दिया और आग लगा दी. लपटें इतनी तेज थीं कि लड़की चीखती-चिल्लाती सड़क पर दौड़ पड़ी. राहगीरों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक उसके शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस चुका था. उसे तुरंत पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 90% से ज्यादा जलने की बात कही. पांच दिन तक आईसीयू में जिंदगी-मौत की जंग लड़ने के बाद 22 या 23 जनवरी को उसकी मौत हो गई.

आरोपी ने किया सरेंडर

मामले की शिकायत पीड़िता की मां ने 18 जनवरी को गोपालपुर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने आदित्य कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में वह कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है. परिवार का आरोप है कि आरोपी राजनीतिक कनेक्शन के कारण पहले भी छूट जाता था, लेकिन इस बार सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द सजा दिलाई जाएगी और ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.