menu-icon
India Daily

हॉलीवुड फैंस को झटका! दिग्गज बेसिस्ट फ्रांसिस बुचहोल्ज का 71 साल की उम्र में निधन

जर्मन रॉक बैंड स्कॉर्पियन्स के पूर्व बेसिस्ट फ्रांसिस बुचहोल्ज का कैंसर से जूझने के बाद 71 साल की उम्र में निधन हो गया. परिवार और बैंड ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
हॉलीवुड फैंस को झटका! दिग्गज बेसिस्ट फ्रांसिस बुचहोल्ज का 71 साल की उम्र में निधन
Courtesy: Social Media

मुंबई: मशहूर जर्मन रॉक बैंड स्कॉर्पिन्स के पूर्व बेसिस्ट फ्रांसिस बुचहोल्ज का गुरुवार 22 जनवरी को 71 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि उन्होंने शांति से इस दुनिया को अलविदा कहा. फ्रांसिस बुचहोल्ज़ के निधन की खबर सामने आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. दुनिया भर के रॉक म्यूजिक फैंस के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

फेसबुक पर फ्रांसिस बुचहोल्ज के अकाउंट के जरिए उनके परिवार ने एक भावुक बयान जारी किया है. परिवार ने लिखा कि बहुत भारी मन से यह खबर साझा की जा रही है कि उनके प्यारे फ्रांसिस ने कैंसर से निजी लड़ाई के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया. परिवार के अनुसार फ्रांसिस ने अपनों के बीच प्यार और शांति के साथ अंतिम सांस ली. बयान में यह भी कहा गया कि कैंसर से जूझते वक्त पूरा परिवार एक साथ हर चुनौती का सामना करता रहा, ठीक वैसे ही जैसे फ्रांसिस ने उन्हें सिखाया था.

बेसिस्ट फ्रांसिस बुचहोल्ज का निधन

परिवार ने फ्रांसिस बुचहोल्ज़ के चाहने वालों का भी दिल से आभार जताया. उन्होंने कहा कि फैंस की वफादारी प्यार और समर्थन ने इस मुश्किल दौर में उन्हें बहुत ताकत दी. परिवार के बयान में लिखा गया कि फैंस ने फ्रांसिस को दुनिया दी और बदले में उन्होंने अपना संगीत दिया. भले ही अब उनके बास की तारें शांत हो गई हों लेकिन उनकी आत्मा हर उस सुर में जिंदा रहेगी जिसे उन्होंने छुआ.

स्कॉर्पियन्स बैंड ने दी श्रद्धांजलि

फ्रांसिस बुचहोल्ज़ के निधन पर स्कॉर्पियन्स बैंड ने भी सोशल मीडिया पर गहरा दुख जताया. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बैंड ने लिखा कि उन्हें अपने लंबे समय के दोस्त और बास प्लेयर के निधन की बेहद दुखद खबर मिली है. बैंड ने कहा कि फ्रांसिस की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी और उनके साथ बिताए गए अच्छे पलों को वे कभी नहीं भूलेंगे. साथ ही बैंड ने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

फ्रांसिस बुचहोल्ज़ ने सालों तक स्कॉर्पियन्स के लिए बास गिटार बजाया और 1992 तक बैंड का अहम हिस्सा रहे. उनके दौर में बैंड ने कई ऐतिहासिक एल्बम और गाने दिए, जिन्होंने स्कॉर्पियन्स को दुनिया के सबसे बड़े रॉक बैंड्स में शामिल कर दिया. उनकी बास लाइन्स ने स्कॉर्पियन्स की म्यूजिक स्टाइल को एक मजबूत आधार दिया और बैंड की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.