menu-icon
India Daily

एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार, जानें मुंबई पुलिस ने किस केस में पहनाई हथकड़ी?

कमाल राशिद खान उर्फ KRK एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या ट्वीट नहीं, बल्कि एक गंभीर फायरिंग मामला है. मुंबई पुलिस ने उन्हें ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

antima
Edited By: Antima Pal
एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार, जानें मुंबई पुलिस ने किस केस में पहनाई हथकड़ी?
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के विवादास्पद अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या ट्वीट नहीं, बल्कि एक गंभीर फायरिंग मामला है. मुंबई पुलिस ने उन्हें ओशिवारा इलाके में एक रिहायशी इमारत पर गोलियां चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

एक्टर कमाल आर खान गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना 18 जनवरी 2026 को हुई थी. KRK ने अपनी लाइसेंस्ड बंदूक से चार राउंड फायर किए, जो एक आवासीय भवन की दीवार या खिड़की से टकराए. घटना अंधेरी पश्चिम के ओशिवारा इलाके में हुई, जहां कई लोग रहते हैं. किसी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी.

पुलिस ने 23 जनवरी की रात KRK को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि गोलियां उन्होंने ही चलाईं. KRK का कहना है कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. कुछ रिपोर्ट्स में उन्होंने दावा किया कि यह बंदूक टेस्ट करने के लिए था या हवा में फायर किया गया था, लेकिन गोलियां इमारत तक पहुंच गईं.

लाइसेंस्ड पिस्तौल भी पुलिस ने की जब्त

पुलिस ने उनकी लाइसेंस्ड पिस्तौल जब्त कर ली है और मामले की जांच जारी है. 24 जनवरी की सुबह KRK को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां रिमांड या जमानत पर फैसला होगा.

फिल्मों पर अपने बेबाक रिव्यूज से चर्चा में रहते हैं KRK

KRK पहले भी कई विवादों में रहे हैं. बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट रह चुके इस अभिनेता-निर्देशक-प्रोड्यूसर ने फिल्मों पर अपने बेबाक रिव्यूज से फैंस और सितारों दोनों को नाराज किया है. उनकी फिल्में जैसे देशद्रोही चर्चा में रही हैं, लेकिन अक्सर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. फिलहाल KRK पुलिस कस्टडी में हैं और इस मामले ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है.

पुलिस ने निवासियों के घरों के अंदर से बरामद की गोलियां

अधिकारियों के अनुसार ओशिवारा बिल्डिंग के निवासियों को गोली चलाने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि जांच में कमाल मुख्य संदिग्ध पाया गया है. पुलिस ने इमारत के बाहरी हिस्से और निवासियों के घरों के अंदर से गोलियां बरामद की हैं. घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.