Bihar Assembly Elections 2025

पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी, बाइक सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या; सड़क पर मिली लाश

बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम इलाके में गुरुवार को मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर दो अज्ञात युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों शव सड़क किनारे पड़े मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

Imran Khan claims
Pinterest

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के बिक्रम इलाके में गुरुवार को मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर दो अज्ञात युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों शव सड़क किनारे पड़े मिले, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है.

दिनदहाड़े गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना

बिक्रम हत्याकांड से पहले इसी सप्ताह सोमवार को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक और दिल दहला देने वाली वारदात हुई थी. अर्फाबाद नहर के पास सुबह करीब 9:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया था.

लालू यादव ने लगाए आरोप

मृतकों की पहचान एनएमसीएच की रिटायर्ड नर्स महालक्ष्मी और उनकी बेटी संथाली के रूप में हुई थी. वहीं, घायल व्यक्ति धनंजय हैं, जो अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर बाइक पर आए थे और अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए.लगातार हो रही हत्याओं पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है. 

India Daily