menu-icon
India Daily

ईरान न्यूक्लियर साइट की कर रहा मरम्मत, नए सैटेलाइट इमेज से खुलासा, बढ़ी अमेरिका-इजरायल की टेंशन

ईरान ने न्यूक्लियर साइट पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. कई मीडिया रिपोर्टों ने मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ताजा सैटेलाइट इमेजका हवाला देते हुए कहा कि साइट पर कई स्थानों पर चल रही गतिविधि के संकेत हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Iran is repairing nuclear site
Courtesy: Social Media

ईरान न्यूक्लियर साइट पर अमेरिका ने हमला बोला था. इस हमले में फोर्डो परमाणु स्थल को भारी नुकसान पहुंचा था. अब ईरान ने यहां फिर से मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. कई मीडिया रिपोर्टों ने मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा ताजा सैटेलाइट इमेजका हवाला देते हुए कहा कि साइट पर कई स्थानों पर "चल रही गतिविधि" के संकेत हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार मैक्सार ने कहा कि उपग्रह से प्राप्त चित्रों से पता चला है कि "फोर्डो ईंधन संवर्धन परिसर पर पिछले सप्ताह हुए हवाई हमलों के कारण वेंटिलेशन शाफ्ट और छिद्रों के पास और वहां चल रही गतिविधियां" हो रही हैं. इसमें कहा गया है कि चित्रों में कई कर्मचारी भूमिगत परिसर के ऊपर रिज पर उत्तरी शाफ्ट के ठीक बगल में तैनात दिखाई दे रहे हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि क्रेन शाफ्ट/छेद के प्रवेश द्वार पर काम कर रही है. मैक्सार ने कथित तौर पर पहाड़ी की चोटी के नीचे कई वाहनों का उल्लेख किया, तथा कहा कि वे उस रास्ते के किनारे खड़े थे जो साइट तक पहुंचने के लिए बनाया गया था.

अमेरिका ने ईरान के फोर्डो और नतांज़ परमाणु स्थलों पर बी-2 बमवर्षक और एक दर्जन से ज़्यादा बंकर-बस्टर बम गिराए थे. उसने एक पनडुब्बी से टॉमहॉक मिसाइलें दागीं, जो मध्य ईरान में इस्फ़हान साइट पर गिरीं. इससे तनाव बढ़ गया. संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष डैन केन के अनुसार, अमेरिकी मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर (एमओपी) बमों ने फोर्डो के दो वेंटिलेशन शाफ्टों को निशाना बनाया.