पटना: बिहार की राजनीति में लालू यादव परिवार की कलह एक बार फिर सुर्खियों में है. पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को एक ऐसा वाकया हुआ जिसने पूरे राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी. तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव आमने-सामने आए, लेकिन दोनों के बीच न सलाम हुआ, न प्रणाम. तेजस्वी हंसते और मजाक करते नजर आए, जबकि तेज प्रताप का चेहरा उदासी, हताशा और गुस्से से भरा हुआ दिखा.
घटना उस वक्त की है जब दोनों नेता अलग-अलग चुनावी कार्यक्रमों के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होने पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव एक यूट्यूबर के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव भी वहीं मौजूद थे. वीडियो में दिखता है कि तेजस्वी अपने सहयोगियों के साथ हंसते हुए यूट्यूबर से मजाक करते हैं.
ये राजनीति बहुत ही गंदी और गालिज चीज़ है।भाई-भाई का नहीं होता। सोचो ज़रा जिस @yadavtejashwi को बचपन में अपने कंधे पे बिठा के खेलाया हो @TejYadav14 ने,आज उसी छोटे भाई के सामने देख क्या बीती होगी #तेजप्रताप के दिल पे जिसने उनका साथ तब नहीं दिया जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी। pic.twitter.com/Wi4vWV6mp0
— 🇮🇳चौहान जी🇮🇳 (@SirChauhan_jr) November 5, 2025
तेजस्वी यादव कहते हैं, 'शॉपिंग करा रहे हैं क्या भैया?', जिस पर यूट्यूबर जवाब देता है, 'वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं.' इसके बाद तेजस्वी हंसकर कहते हैं, 'आप बड़े लकी हैं.' पूरा माहौल हल्का-फुल्का और हंसी-ठिठोली वाला था लेकिन उसी समय कैमरा तेज प्रताप यादव की ओर घूमता है, जो दुकान के दरवाजे पर खड़े सब कुछ चुपचाप देख रहे होते हैं. उनके चेहरे के भाव स्पष्ट रूप से हताशा और भावनात्मक दिख रहा था.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग तेज प्रताप के चेहरे की भाव-भंगिमा पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि 'तेज प्रताप के चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा है', जबकि अन्य इसे 'राजनीतिक दूरी' का परिणाम बता रहे हैं.
राजनीतिक रूप से दोनों भाइयों की राहें अब अलग हो चुकी हैं. तेज प्रताप यादव अब अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. वे वैशाली की महुआ सीट से उम्मीदवार हैं, जहां से वे 2015 में आरजेडी के टिकट पर विधायक बने थे. वहीं तेजस्वी यादव अपने पारंपरिक गढ़ राघोपुर से चुनाव मैदान में हैं. दिलचस्प बात यह है कि दोनों भाई एक-दूसरे के क्षेत्रों में जाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर चुके हैं.
तेजस्वी यादव के साथ इस मौके पर वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी मौजूद थे. दोनों ने हल्की-फुल्की बातचीत के बाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी. इस मुलाकात ने एक बार फिर लालू परिवार के रिश्तों में दूरियों की झलक दिखा दी है.