menu-icon
India Daily

नीतीश कुमार के नाम दर्ज हुई एक और शानदार उपलब्धि, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगातार दस बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने मान्यता दी. इसे राज्य की लोकतांत्रिक यात्रा में एक दुर्लभ और ऐतिहासिक उपलब्धि बताया गया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
nitish kumar india daily
Courtesy: social media

बिहार की राजनीति ने शुक्रवार को एक अनोखे क्षण का स्वागत किया, जब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दसवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए विशेष मान्यता दी.

यह उपलब्धि भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली में बेहद दुर्लभ मानी जा रही है. जनता दल (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इस सम्मान की घोषणा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ नीतीश कुमार की लगन का प्रमाण है, बल्कि बिहार की स्थिर शासन व्यवस्था का प्रतीक भी है.

संजय झा ने दी जानकारी

संजय झा ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने नीतीश कुमार के इस ‘असाधारण माइलस्टोन’ को औपचारिक रूप से मान्यता दी है. उन्होंने इसे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक “दुर्लभ उपलब्धि” कहा, जो लंबे समय तक जनता के भरोसे और स्थायी नेतृत्व का संकेत है.

2005 से लगातार सीएम

नीतीश कुमार पहली बार वर्ष 2000 में मुख्यमंत्री बने थे, हालांकि बहुमत न होने के कारण सात दिनों में ही इस्तीफा देना पड़ा. 2005 में दोबारा सत्ता में लौटे और तब से वे लगभग लगातार राज्य का नेतृत्व करते रहे हैं, बीच में केवल एक छोटा अंतराल रहा.

राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच नेतृत्व

उनकी राजनीतिक यात्रा में एनडीए और महागठबंधन दोनों के साथ गठबंधन शामिल रहे. बदलते राजनीतिक समीकरणों के बावजूद वे दस बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर बिहार के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं.

स्थिर शासन का प्रतीक बताया गया

संजय झा के अनुसार, यह उपलब्धि नीतीश कुमार की ‘अटल जनसेवा’ और ‘स्थिर शासन’ का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि बिहार के लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती का प्रमाण भी है.

वैश्विक सूची में शामिल होने की तैयारी

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने संकेत दिया है कि नीतीश कुमार का नाम आधिकारिक रूप से अपनी वैश्विक सूची में सम्मिलित किया जाएगा. संजय झा ने इसे बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह सम्मान राज्य की प्रगति की दिशा में नेतृत्व के लगातार योगदान का प्रतीक है.