menu-icon
India Daily

बिहार में आज महागठबंधन के CM चेहरे की घोषणा, तेजस्वी के नाम पर लग सकती है मुहर

Mahagathbandhan CM Face: बिहार में महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी भी जारी है. आज महागठबंधन अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Mahagathbandhan CM Face
Courtesy: X (Twitter)

Mahagathbandhan CM Face: बिहार में महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे पर बातचीत अभी भी जारी है. आज महागठबंधन अपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर सहमत हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, इसकी आधिकारिक घोषणा आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जा सकती है.

तेजस्वी यादव के नाम का संकेत तब मिला जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके पोस्टर दिखाए गए. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने खुलासा कर बताया है कि महागठबंधन के सभी सदस्य जिनमें आरजेडी, कांग्रेस और कुछ छोटे दल शामिल हैं. गठबंधन अपने चुनाव अभियान की शुरुआत "चलो बिहार, बदलें बिहार" के नारे के साथ करने की योजना बना रहा है. पोस्टरों में #BiharWantsTejashwiSarkar हैशटैग भी दिया गया है, जो उनके नेतृत्व के चुनाव का क्लियर मैसेज देता है.

गहलोत ने लालू-तेजस्वी से की मुलाकात:

देखा जाए तो यह फैसला ऐसे समय में आया है जब नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म हो रही है. बाकी सीटों के बंटवारे के मुद्दों को सुलझाने के लिए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को पटना गए थे। उन्होंने सभी गठबंधन सहयोगियों को एक साथ लाने के लिए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की.

इस मुलाकात के बाद, गहलोत ने यह भी कहा कि बातचीत अच्छी रही. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब क्लियर हो जाएगा. साथ ही कहा, "लालू जी और तेजस्वी से हमारी अच्छी बातचीत हुई. हम एनडीए के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. बिहार में 243 सीटें हैं और अगर कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला भी होता है, तो हम एकजुट रहेंगे और जीतेंगे."