कहलगांव विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम, इन पार्टी में होगा तगड़ा मुकाबला; देखें कैंडिडेट की लिस्ट
कहलगांव विधानसभा सीट पर इस बार चुनावी जंग बेहद दिलचस्प हो गई है. यहां जदयू, राजद और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. जदयू से सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने प्रवीण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
कहलगांव: बिहार के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है क्योंकि आने वाले चुनाव में कई मजबूत उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट पर JD(U), RJD और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है, जबकि कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मुकाबले को और दिलचस्प बना रहे हैं. जनता दल (यूनाइटेड) से, कांग्रेस के सीनियर नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश चुनाव लड़ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछले चुनाव में, शुभानंद ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था, लेकिन BJP के पवन कुमार यादव से हार गए थे. इस बार, कांग्रेस पार्टी ने प्रवीण सिंह को अपना ऑफिशियल उम्मीदवार चुना है.
RJD ने कहलगांव विधानसभा से किस को मैदान में उतारा?
दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने झारखंड के मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है. जन सुराज पार्टी ने मंजर आलम को टिकट दिया है, जिनसे अल्पसंख्यक वोटरों के एक हिस्से को खींचने की उम्मीद है.
कहलगांव विधानसभा चुनाव 2025
कहलगांव में मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है क्योंकि BJP से बगावत करने वाले पूर्व MLA पवन कुमार यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके साथ, अनुज कुमार मंडल, ओमप्रकाश मंडल, महेंद्र तांती, रामचंद्र मंडल, रूपम देवी और संजू कुमारी समेत कई दूसरे इंडिपेंडेंट उम्मीदवार भी रेस में हैं, जिससे मुकाबला मल्टी-कोणीय हो गया है.
किस का है मजबूत वोट बैंक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, JD(U) के शुभानंद मुकेश अपने पिता के पुराने पॉलिटिकल नेटवर्क के साथ-साथ अपर-कास्ट और दलित वोटर्स के सपोर्ट पर भरोसा कर रहे हैं. कांग्रेस कैंडिडेट प्रवीण सिंह मुस्लिम-यादव (M-Y) कॉम्बिनेशन और ट्रेडिशनल कांग्रेस सपोर्टर्स पर फोकस कर रहे हैं. RJD को भी इस इलाके में अपने मजबूत M-Y वोट बैंक पर भरोसा है.
कौन कौन कैंडिडेट लड़ रहे है कहलगांव विधानसभा सीट से?
इस बार कहलगांव से कुल 13 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. उनके चुनाव निशान इस तरह हैं:
- शुभानंद मुकेश : JDU- तीर
- रजनीश भारती : RJD- लालटेन
- प्रवीण सिंह : कांग्रेस-हाथ
- भवेश कुमार : BSP-हाथी
- निर्मल कुमार : अखंड भारतीय युवा पार्टी-अलमारी
- मंजर आलम : जन सुराज पार्टी-स्कूल का बस्त
- अनुज कुमार मंडल : निर्दलीय-ट्रक
- ओमप्रकाश मंडल : निर्दलीय-बल्लेबाज
- पवन कुमार यादव : निर्दलीय-गैस सिलेंडर
- महेंद्र तांती : निर्दलीय-एयरकंडीशनर
- रामचंद्र मंडल : निर्दलीय-लैपटाप
- रूपम देवी : निर्दलीय-चिमनी
- संजू कुमारी : निर्दलीय-पानी का टैंक
कई पार्टियों और बागी उम्मीदवारों के मैदान में होने की वजह से कहलगांव सीट पर कांटे की टक्कर और अप्रत्याशित मुकाबला होने वाला है, जहां जीतने वाले का फैसला करने के लिए हर वोट मायने रखेगा.