लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस पर उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर लखीसराय जिले में हमला हुआ. अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर पत्थर और चप्पलें फेंकीं, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
विजय कुमार सिन्हा, जो लखीसराय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ने आरोप लगाया कि यह हमला आरजेडी समर्थकों ने किया ताकि उन्हें खोरीयारी गांव जाने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया गया है और प्रशासन इस हमले के सामने पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है.
गांव में प्रवेश करने से रोक
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ सिन्हा के वाहन के चारों ओर जमा है. भीड़ ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए उनके काफिले को गांव में प्रवेश करने से रोक रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, काफिले के आगे बढ़ने की कोशिश करने पर लोगों ने पत्थर और चप्पलें फेंकीं, जिससे वहां तनावपूर्ण माहौल बन गया.
#WATCH | Lakhisarai SP Ajay Kumar says, "I came here in the morning, everything was peaceful. When he (Deputy CM Vijay Kumar Sinha) arrived, some people opposed him. We are conducting an investigation." https://t.co/cH4emaPloB pic.twitter.com/ObYSQyxnSl
— ANI (@ANI) November 6, 2025
विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ये आरजेडी के गुंडे हैं. उन्हें मालूम है कि एनडीए दोबारा सत्ता में आ रही है, इसलिए वे गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को बूथ से भगा दिया और उसे वोट नहीं डालने दिया. खोरीयारी के बूथ नंबर 404 और 405 पर इनकी हरकतें देख लीजिए, सबकुछ साफ हो जाएगा.”
दोषियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी
उन्होंने जिला पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस “कायर और कमजोर” साबित हुई है. सिन्हा ने केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की ताकि मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके. उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे इसी गांव में धरने पर बैठेंगे और दोषियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखेंगे.
वहीं, घटना के बाद बीजेपी नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की और राज्य निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है. पार्टी का कहना है कि लोकतंत्र में हिंसा और डर का माहौल अस्वीकार्य है.
इस घटना के चलते लखीसराय और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इस मामले में लखीसराय के SP अजय कुमार कहते हैं, 'मैं सुबह यहां आया था, सब कुछ शांतिपूर्ण था. जब वह (डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा) पहुंचे, तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया. हम जांच कर रहे हैं.'