menu-icon
India Daily

Bihar Assembly Elections: महागठबंधन 243 सीटों पर लड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव, CM फेस पर नहीं बनी बात

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन एक साथ लड़ेगा. रविवार को हुई महागठबंधन की बैठक में यह फैसला लिया गया. लेकिन अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि आखिर मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा?

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
INDIA bloc to contest all 243 seats Of Bihar assembly elections
Courtesy: Social Media

Bihar Assembly Elections: पटना में रविवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद महागठबंधन ने ऐलान किया है कि वह बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन में RJD, कांग्रेस, CPI, CPI(ML), CPM और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं. इस गठबंधन का लक्ष्य राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को हराना है. हालांकि बैठक में अभी यह निर्णय नहीं हो पाया कि आखिर किसके चेहरे पर महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. 

मनोज झा ने पटना में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. उन्होंने बताया कि INDIA ब्लॉक के सभी दल बूथ स्तर तक साथ मिलकर काम करेंगे. झा ने कह, "हमारा गठबंधन मजबूत है. हम हर सीट पर एक साथ लड़ेंगे और NDA को हराएंगे."  उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन का हर कार्यकर्ता इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध है.

20 मई को मजदूर हड़ताल का समर्थन

महागठबंधन ने 20 मई को होने वाली देशव्यापी मजदूर हड़ताल को समर्थन देने का फैसला किया है. झा ने कहा कि यह हड़ताल देशभर के मजदूरों के अधिकारों को उजागर करेगी. "हम मजदूरों के साथ खड़े हैं. INDIA ब्लॉक इस हड़ताल में पूरा साथ देगा," उन्होंने घोषणा की.

तेजस्वी के नेतृत्व पर कोई विवाद नहीं

महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर किसी भी तरह की अटकलों को खारिज करते हुए मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर कोई विवाद नहीं है. "तेजस्वी के चेहरे को लेकर कोई असहमति नहीं है. सही समय पर इस बारे में घोषणा होगी," उन्होंने कहा. झा ने जोर देकर कहा कि गठबंधन के सभी नेता और कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

जाति जनगणना के मुद्दे पर बोलते हुए झा ने कहा कि यह महागठबंधन की प्रमुख मांग है. "जाति जनगणना पहले भी जरूरी थी और आज भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. हम इस मुद्दे पर लगातार ध्यान देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि जो डेटा सामने आए, वह सही हो."

आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर RJD सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाती है. "हम किसी भी तरह के आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले में हमारा रवैया 'कोई समझौता नहीं' है," उन्होंने स्पष्ट किया.

चुनाव की तैयारियां तेज

पटना में हुई यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है. विपक्षी दल अब बिहार में अपनी जमीनी तैयारियों को और मजबूत करने में जुट गए हैं. गठबंधन का यह कदम NDA के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

महागठबंधन की यह रणनीति और एकता बिहार के मतदाताओं पर कितना असर डालती है, यह आने वाला समय बताएगा. लेकिन इतना तय है कि बिहार का यह चुनावी रण बेहद रोमांचक होने वाला है.