menu-icon
India Daily

CM नीतीश की सुरक्षा में चूक? लैंडिंग के वक्त हेलिकॉप्टर से उड़े टीन शेड, टला बड़ा हादसा

Nitish Kumar Helicopter Accident: राजगीर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के समय तेज हवा के कारण दो टीन शेड उड़ गए, जिससे हड़कंप मच गया. हालांकि कोई दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Nitish Kumar Helicopter Accident
Courtesy: Social Media

Nitish Kumar Helicopter Accident: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की राजगीर में लैंडिंग के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया. तेज हवा के चलते कार्यक्रम स्थल पर लगे दो टीन शेड हवा में उड़ने लगे, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गनीमत रही कि ये उड़ते हुए टीन शेड सीएम के हेलिकॉप्टर से नहीं टकराए, वरना नतीजे गंभीर हो सकते थे.

हेलिकॉप्टर की लैंडिंग से उड़ी धज्जियां, टीन शेड बने खतरा

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिला नालंदा के राजगीर पहुंचे थे, जहां उन्होंने राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान जब उनका हेलिकॉप्टर लैंड कर रहा था, तभी उसके नीचे से उठी तेज हवाओं ने दो टीन शेड को हवा में उड़ा दिया. ये टीन शेड कुछ दूरी तक हवा में उड़ते चले गए. उस समय वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अधिकारी भी सकते में आ गए.

बच गई बड़ी अनहोनी, सीएम सुरक्षित

हालांकि राहत की बात रही कि यह हादसा किसी को नुकसान पहुंचाए बिना ही टल गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, जांच के आदेश

बताते चले कि इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. वीवीआईपी मूवमेंट वाले क्षेत्रों में इस तरह की कमजोर संरचनाएं सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक मानी जाती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि हेलिपैड के आसपास इस तरह की अस्थायी संरचनाएं नहीं होनी चाहिए थीं. प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सख्त एहतियात बरतने की बात कही है.

लापरवाही या चूक? जांच में होगा साफ

इस घटना के बाद अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसे टीन शेड को हेलिपैड के नजदीक लगाने की इजाजत किसने दी? क्या प्रशासन ने सुरक्षा मानकों का पालन किया था? इन सभी सवालों का जवाब जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलेगा.