Bihar Weather Today: बिहार के लोगों के लिए मई की शुरुआत राहत लेकर आई है. पिछले दो दिनों से झुलसाती गर्मी के बाद आज (4 मई) मौसम ने करवट ली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 12 जिलों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. 7 जिलों में भारी बारिश के लिए imd ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई इलाकों में वज्रपात की आशंका भी जताई गई है.
जिन जिलों में मध्यम दर्जे की वर्षा और वज्रपात की संभावना है, उनमें शामिल हैं — पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा. इन जिलों के निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पटना में शनिवार, तापमान 36.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं रोहतास का डेहरी लगातार चौथे दिन सबसे गर्म शहर रहा, जहां 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. प्रदेशभर में तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच रहा.
सहरसा में न्यूनतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 7 मई के बाद राज्य में एक बार फिर हीटवेव यानी लू की स्थिति बन सकती है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा. उस दौरान दोपहर में तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं. अभी के लिए बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन तेज हवाएं और वज्रपात को लेकर सतर्कता जरूरी है. मौसम विभाग लगातार नजर बनाए हुए है और ताजा अपडेट दे रहा है.