menu-icon
India Daily

सड़क पर एक तरफ पड़ा रहा 11 साल के मासूम का शव, दूसरी तरफ मछली लूटते रहे लोग, यहां देखें 'इंसानियत के मरने' का वीडियो

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और दुख दोनों देखने को मिल रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक तरफ सड़क किनारे शव पड़ा है और दूसरी तरफ लोग गमछे और झोले में मछलियां भरकर ले जा रहे हैं.

Anuj
Edited By: Anuj
सड़क पर एक तरफ पड़ा रहा 11 साल के मासूम का शव, दूसरी तरफ मछली लूटते रहे लोग, यहां देखें 'इंसानियत के मरने' का वीडियो

सीतामढ़ी: बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले से एक दिलदहला देने वाला सामने आया है, जिसने इंसानियत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने वाले लोग हैरान और आहत हैं, क्योंकि इसमें मानव संवेदनाओं की कमी साफ दिखाई देती है. लोग यही कह रहे हैं कि स्वार्थ और लालच ने इंसानियत को पीछे छोड़ दिया है.

यह घटना सीतामढ़ी जिले के पुपरी–बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर झझिहट चौक के पास हुई. मछली से भरी एक पिकअप गाड़ी ने सड़क पर पैदल जा रहे छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

सीतामढ़ी में सड़क हादसा

हादसे के बाद स्थिति और भी भयावह हो गई. टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क पर पलट गई. गाड़ी में लदी बड़ी मात्रा में मछलियां सड़क पर फैल गईं. इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने जो किया, वह इंसानियत को शर्मसार करने वाला था. सड़क किनारे युवक का शव पड़ा रहा, लेकिन कई लोग उसे नजरअंदाज कर मछलियां लूटने में लग गए. 

छात्र की दर्दनाक मौत

यह घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ से दस बजे के बीच की बताई जा रही है. मृतक छात्र रोज की तरह पैदल अपने कोचिंग सेंटर जा रहा था. उसी दौरान वह तेज रफ्तार पिकअप उसकी चपेट में आ गया. वाहन से कुचलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक लोगों का यह असंवेदनशील व्यवहार सामने आ चुका था.

घटना का वीडियो वायरल

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और दुख दोनों देखने को मिल रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक तरफ सड़क किनारे शव पड़ा है और दूसरी तरफ लोग गमछे और झोले में मछलियां भरकर ले जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अविनाश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि समाज से इंसानियत खत्म होती जा रही है. ऐसे ही कई अन्य लोगों ने भी इस व्यवहार की निंदा की है.

परिवार में मातम पसरा

इस हादसे में जान गंवाने वाले छात्र का नाम रीतेश कुमार बताया गया है. वह सातवीं कक्षा में पढ़ता था और अपने परिवार की उम्मीद था. बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसके पिता संतोष दास और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. यह घटना सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं, बल्कि समाज के संवेदनहीन होते जा रहे चेहरे को भी उजागर करती है.