Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में एक खौफनाक घटना ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया. पांच हथियारबंद बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर इलाजरत गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी करते हुए तौसीफ नामक आरोपी को हिरासत में लिया है. अन्य चार आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है.
अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को बंदूकें लोड करते और मिश्रा के केबिन में घुसकर हमला करते देखा गया. चंदन मिश्रा, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड लंबा रहा है, मेडिकल आधार पर पैरोल पर था. पुलिस का मानना है कि इस हत्या के पीछे प्रतिद्वंद्वी गिरोह का हाथ है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "चंदन मिश्रा पर हत्या के कई मामले दर्ज थे. हम बक्सर पुलिस के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों की पहचान कर रहे हैं."
कानून-व्यवस्था पर सवाल
बिहार में हाल के महीनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "सरकार समर्थित अपराधियों ने आईसीयू में घुसकर मरीज को गोली मार दी. क्या बिहार में कोई सुरक्षित है?" जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आश्वासन दिया, "अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कड़ी सजा का वादा किया है."
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया, "अपराध नियंत्रण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले वर्ष हत्याओं की संख्या 2,700 थी, जो 2004 की तुलना में काफी कम है." पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या अस्पताल के सुरक्षा गार्ड इस घटना में शामिल थे.