Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. आरा में सोमवार को पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो शार्प शूटरों को गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों शूटर उसी हत्या में शामिल थे, जो पटना के पारस हॉस्पिटल में दिनदहाड़े हुई थी. लंबे समय से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी और अब आखिरकार इन पर शिकंजा कस लिया गया है.
पुलिस को इन दोनों अपराधियों के भोजपुर के आरा में छिपे होने की सूचना मिली थी. टीम जब वहां पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस मुठभेड़ में दोनों शूटर घायल हो गए.
पकड़े गए दोनों अपराधियों की पहचान रविरंजन सिंह और बलवंत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल दोनों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.
पुलिस का दावा है कि चंदन मिश्रा की हत्या के समय ये दोनों शूटर पारस हॉस्पिटल में मौजूद थे. मामले में इनकी सीधी संलिप्तता मानी जा रही है. पूछताछ में और भी कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.
दोनों आरोपियों का इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है. अस्पताल में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है. पुलिस किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरत रही है.
चंदन मिश्रा हत्याकांड ने पूरे बिहार में सनसनी मचा दी थी. एक तरफ जहां चंदन खुद एक कुख्यात गैंगस्टर था, वहीं उसकी हत्याकांड ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. पटना के नामी पारस अस्पताल में इलाज के दौरान चंदन की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया था. सवाल ये था कि आखिर इतने बड़े गैंगस्टर को अस्पताल के भीतर कैसे निशाना बनाया गया?
बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सिर्फ 48 घंटे में बड़ी सफलता हासिल की है. पश्चिम बंगाल से इस हत्याकांड में शामिल 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की जांच अभी भी जारी है और अभी कई और गिरफ्तारी भी हो सकती हैं. यह मामला अब नए मोड़ पर आ गया है.
खबर एजेंसी एएनआई की मानें तो पुलिस के अनुसार चंदन मिश्रा हत्याकांड पर भोजपुर में आज सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह नाम के दो अपराधी घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभिषेक कुमार नाम के तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये दोनों अन्य अपराधियों के साथ 17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना में शामिल थे.इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
बिहार: चंदन मिश्रा हत्याकांड: भोजपुर में आज सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह नाम के दो अपराधी घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभिषेक कुमार नाम के तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये दोनों… pic.twitter.com/igGsVWJ9xm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025