पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी को टक्कर मार दी. इस हादसे में डीएसपी जमीन पर गिर गए और उन्हें चोटें आईं. गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर चोट नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया.
यह घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने पटना के गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे. मुख्यमंत्री संगत के लिए की गई व्यवस्थाओं और सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान उनका काफिला दीदारगंज मार्केट कमिटी क्षेत्र के वॉच टावर के पास पहुंचा.
Bihar:
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) December 26, 2025
A Scorpio belonging to Chief Minister Nitish Kumar's motorcade struck a DSP. A major accident was averted. This video comes from Didarganj. pic.twitter.com/IpHhbheAtD
वहां मौजूद लोगों के अनुसार काफिले में शामिल एक स्कॉर्पियो अचानक रिवर्स होने लगी. उसी समय सामने की ओर खड़े ट्रैफिक डीएसपी को गाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही डीएसपी संतुलन खो बैठे और सड़क पर गिर गए.
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायल अधिकारी को संभाला. उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उनकी स्थिति की जांच की गई. बताया गया कि डीएसपी को हल्की चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है.
लोगों ने बताया कि गाड़ी को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने जोर जोर से आवाज लगाई और वाहन पर हाथ भी मारे. उनका कहना है कि अगर गाड़ी कुछ सेकंड और पीछे जाती तो गंभीर हादसा हो सकता था. घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.
हालांकि पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय योजना के अनुसार आगे बढ़ाया गया. हादसे के बाद काफिले की आवाजाही और सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा की गई.
यह घटना मुख्यमंत्री के काफिले की सुरक्षा और प्रोटोकॉल व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. आमतौर पर वीवीआईपी काफिले में गाड़ियों की गति और मूवमेंट पूरी तरह नियंत्रित रहती है. प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी कारण शहर में ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ही सख्त किया गया है.