menu-icon
India Daily

शराब की सनक में हैवानियत! कुत्ते को मारा और ‘खरगोश’ बताकर गांव में बेच दिया मांस, लोगों के बीमार होने पर खुला राज

बिहार के मोतिहारी में शराब के लिए पैसे जुटाने की सनक में युवक ने कुत्ते की हत्या कर उसका मांस खरगोश बताकर बेच दिया. मांस खाने से ग्रामीण बीमार पड़े, तब घिनौनी सच्चाई सामने आई.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
शराब की सनक में हैवानियत! कुत्ते को मारा और ‘खरगोश’ बताकर गांव में बेच दिया मांस, लोगों के बीमार होने पर खुला राज
Courtesy: social media

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत और सामाजिक भरोसे दोनों को झकझोर कर रख दिया है. शराब पीने के लिए पैसे न होने पर एक युवक ने कुत्ते की हत्या कर दी और उसके मांस को खरगोश का मांस बताकर गांव में बेच दिया. 

मांस खाने के बाद कई ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई. जब सच्चाई उजागर हुई, तो पूरे गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल बन गया.

शराब की लत और खौफनाक साजिश

यह सनसनीखेज मामला मोतिहारी जिले के मधुबन प्रखंड अंतर्गत गरहिया बाजार थाना क्षेत्र के गरहिया गांव का है. गांव का रहने वाला मंगरु सहनी शराब का आदी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, वह अक्सर नशे में झगड़ा और ठगी करता था. घटना वाले दिन उसके पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बाद उसने एक अमानवीय और खतरनाक योजना को अंजाम दिया.

कुत्ते की हत्या, खरगोश बताकर बिक्री

आरोप है कि मंगरु सहनी ने गांव में एक कुत्ते को पकड़कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव के टुकड़े किए और मांस को खरगोश का बताकर गांव में बेचना शुरू कर दिया. ठंड के मौसम में कई ग्रामीणों ने उस पर भरोसा कर मांस खरीद लिया. आरोपी ने करीब एक हजार रुपये प्रति किलो की दर से मांस बेचकर शराब के लिए पैसे जुटाए.

मांस खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

ग्रामीणों के अनुसार, मांस खाने के कुछ ही घंटों बाद कई लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. बच्चों की हालत भी बिगड़ गई. शुरुआत में किसी को शक नहीं हुआ कि बीमारी की वजह क्या है. लोग इसे सामान्य फूड प्वाइजनिंग मानते रहे, लेकिन अगली सुबह हालात ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया.

खुद आरोपी ने खोली सच्चाई

अगले दिन मंगरु सहनी खुद गांव में घूम-घूमकर कहने लगा कि उसने खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है. यह सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने खोजबीन की तो गांव के पास एक बागवानी में कुत्ते का कटा हुआ सिर और पंजों की हड्डियां मिलीं. इससे ग्रामीणों का शक पक्का हो गया और गुस्सा फूट पड़ा.

आक्रोश, डर और पुलिस जांच

जब लोगों ने आरोपी का विरोध किया तो उसने धमकियां दीं और फरार हो गया. पीड़ित परिवारों ने गरहिया थाने में लिखित शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 लोगों ने वह मांस खाया था. गरहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और गंभीरता से जांच चल रही है. आरोपी की तलाश जारी है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.