menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव के बीच लालू परिवार को कोर्ट में पेशी का आदेश, IRCTC स्कैम और लैंड फॉर जॉब केस में आज आएगा फैसला

Land For Jobs Case: लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है. कोर्ट आज आईआरसीटीसी घोटाला और लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय करने पर फैसला सुनाएगी. बिहार में चल रहे चुनाव और महागठबंधन की सीट बंटवारे की खींचतान के बीच यह सुनवाई राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव
Courtesy: @TejashwiYdvRJD x account

Land For Jobs Case: बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि पहले और दूसरे चरण की विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है जिसमें दूसरे चरण की सीटों के लिए भी आज से नामांकन शुरू हो रहा है. वहीं लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज आईआरसीटीसी घोटाला और लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े मामलों में आरोप तय करने पर फैसला सुनाया जाएगा.

अदालत ने सभी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है. ऐसे में आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार के लिए यह दिन राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर चुनौती भरा है. लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई कोर्ट के जज विशाल गोगने आज आरोप तय करने पर फैसला सुनाएंगे. यह मामला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. आरोप है कि रेलवे में नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीनें ली गईं. सीबीआई ने इस मामले में आईपीसी की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था.

आईआरसीटीसी घोटाला केस का फैसला

इसी के साथ आईआरसीटीसी घोटाला केस में भी आज फैसला आना है. इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर रांची और पुरी स्थित बीएनआर होटल के टेंडर में भ्रष्टाचार के आरोप हैं. आरोप है कि टेंडर देने में नियमों का उल्लंघन कर परिवार को लाभ पहुंचाया गया. राजनीतिक मोर्चे पर भी आज का दिन महागठबंधन के लिए अहम है. आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनातनी बढ़ी हुई है. आरजेडी ने कांग्रेस को 52 सीटें देने का प्रस्ताव दिया था जबकि कांग्रेस 60 सीटों की मांग पर अड़ी है.

आज कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे दिल्ली

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी आज दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक को महागठबंधन की दिशा तय करने वाला माना जा रहा है. दिल्ली में लालू यादव और तेजस्वी यादव अपनी बेटी मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास पर ठहरे हैं. वहीं, राबड़ी देवी भी आज कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं. आज का दिन इस परिवार के लिए राजनीतिक और कानूनी दोनों रूपों में बेहद निर्णायक साबित हो सकता है.