menu-icon
India Daily

Congress CEC Meeting: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में 33% हिस्सेदारी पर अड़ी महिलाएं, पार्टी मुख्यालय में जमकर किया हंगामा

Congress CEC Meeting: कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दिल्ली में अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की अहम बैठक की. इस बैठक में पार्टी ने कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की और कुछ पर सहमति भी बन गई है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Congress CEC Meeting
Courtesy: X

Congress CEC Meeting: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन इस बैठक में शामिल हुए. राहुल गांधी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में शिमला से वर्चुअली शामिल हुए.

वही, बताया जा रहा है कि बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने टिकट बंटवारे में 33% महिलाओं की हिस्सेदारी का वादा किया है, तो फिर उसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा. महिला कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए मेहनत कर रही हैं, लेकिन टिकट डमी कैंडिडेट्स को दिए जा रहे हैं, जिससे वास्तविक कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है.

बीते चुनाव की तुलना में कांग्रेस को कम सीटें मिलने की संभावना

रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस को 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण पिछली बार की तुलना में कम सीट मिलने की संभावना है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था और 19 सीट जीती थी. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं से कार्यकर्त्ता कन्फ्यूज

बता दें कि बिहार में महागठबंधन में अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, जिससे कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थिति है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस इस बार बीते चुनाव की तुलना में ज्यादा सीटों की मांग कर रही है, लेकिन राजद कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के मूड में नहीं है. खबर ये भी सामने आई थी कि कांग्रेस अकेले डैम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जिससे भविष्य की राजनीति को धार दिया जा सके और पार्टी की जड़ों को मजबूत कर खोए हुए अस्तित्व को वापस लाया जा सके.