menu-icon
India Daily

वियतनाम के हालोंग बे में दर्दनाक हादसा, पर्यटक नाव पलटने से 8 बच्चों समेत 27 की मौत, सामने आया नाव पलटने का वीडियो

53 यात्रियों को लेकर जा रही नाव तेज हवाओं, भारी बारिश और बिजली की चमक के बीच पलट गई. तूफान वीफा के दक्षिण चीन सागर से देश की ओर बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
27 killed as tourist boat capsizes in Vietnam's Halong Bay

वियतनाम के मशहूर पर्यटक स्थल हालोंग बे में शनिवार को एक दुखद हादसे में पर्यटक नाव के पलटने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. राज्य मीडिया के अनुसार, तूफान वीफा के दक्षिण चीन सागर से देश की ओर बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ.

तूफानी मौसम में हादसा

स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे के आसपास, 53 यात्रियों को लेकर जा रही नाव तेज हवाओं, भारी बारिश और बिजली की चमक के बीच पलट गई. वियतनाम न्यूज एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि बचाव दल ने 11 लोगों को जिंदा बचाया, जबकि 27 शव बरामद किए गए, जिनमें आठ बच्चे शामिल हैं.

 स्थानीय अखबार वीएनएक्सप्रेस के अनुसार, अधिकांश पर्यटक राजधानी हनोई से थे. पर्यटकों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि बचाव कार्य जारी है.

हालोंग बे: पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य

हनोई से लगभग 200 किमी (125 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित हालोंग बे हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है. नाव यात्राएं यहां विशेष रूप से लोकप्रिय हैं. तूफान वीफा, जो इस साल दक्षिण चीन सागर में तीसरा तूफान है, अगले सप्ताह वियतनाम के उत्तरी तट पर पहुंचने की संभावना है.

मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें

तूफान से संबंधित खराब मौसम ने हवाई यात्रा को भी प्रभावित किया. नोई बाई हवाई अड्डे के अनुसार, शनिवार को नौ उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ा गया, और तीन उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. बचाव टीमें अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं, और हादसे ने पर्यटक सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.