menu-icon
India Daily

बिहार में पटरी से उतरी मालगाड़ी, नदी में गिरे कई डिब्बे; यातायात प्रभावित

बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. यह हादसा जमुई जिले के पास हुआ और इससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.

Shilpa Shrivastava
बिहार में पटरी से उतरी मालगाड़ी, नदी में गिरे कई डिब्बे; यातायात प्रभावित
Courtesy: X (Twitter)

जमुई: बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. यह हादसा जमुई जिले के पास हुआ और इससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. यह घटना शनिवार देर रात करीब 12:00 बजे हुई. पूर्वी रेलवे के आसनसोल रेलवे डिवीजन के तहत आने वाली जसीडीह-झाझा मुख्य रेलवे लाइन पर सीमेंट ले जा रही एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद मालगाड़ी के तीन डिब्बे बथुआ नदी में गिर गए. यह हादसा तेलवा बाजार हॉल्ट के पास, बथुआ नदी पर बने पुल नंबर 676 पर हुआ. मालगाड़ी जसीडीह की तरफ से अप ट्रैक पर आ रही थी, तभी अचानक पटरी से उतर गई.

हादसे के दौरान, सीमेंट से लदी ट्रेन के तीन डिब्बे पुल से नीचे नदी में गिर गए. दो और डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए लेकिन पुल पर ही रह गए. इसके अलावा, करीब बारह डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए और जसीडीह-झाझा रेलवे रूट के डाउन ट्रैक पर आ गए. इस वजह से डाउन रेलवे लाइन पूरी तरह से ब्लॉक हो गई.

फिलहाल, हादसे की सही वजह पता नहीं चल पाई है. जैसे ही रेलवे के सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली, उन्होंने देर रात संबंधित अधिकारियों और टीमों को घटनास्थल पर भेजा. अंधेरा होने की वजह से नुकसान का पूरा आकलन तुरंत नहीं किया जा सका.

कई डिब्बों के डाउन ट्रैक पर आ जाने की वजह से आधी रात से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को रोका गया है या उनमें देरी हुई है. कई रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, कई ट्रेनें फिलहाल झाझा और जसीडीह रेलवे स्टेशनों पर खड़ी हैं. हालांकि, इन ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है. देरी और ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है.

आसनसोल डिवीजन की पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर (PRO) बिपला बोरी ने पुष्टि की है कि हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि स्थिति को संभालने और रेलवे लाइन को बहाल करने के लिए विशेष टीमें मौके पर भेजी जा रही हैं. बताया गया कि इस हादसे में मालगाड़ी के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए.

हादसे के बाद स्टेशन मैनेजर अखिलेश कुमार, RPF OP इंचार्ज रवि कुमार और PWI रणधीर कुमार के घटनास्थल पर पहुंचने की जानकारी मिली है. हालांकि, उनमें से किसी ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. उम्मीद है कि रेलवे अधिकारी जल्द ही मरम्मत का काम शुरू करेंगे. पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने और ट्रैक साफ करने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. तब तक, इस महत्वपूर्ण रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित रह सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे की आधिकारिक घोषणाओं से अपडेट रहें.