मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मधेपुरा शहर के गोशाला के पास एनएच 106 पर सुबह करीब पांच बजे हुआ. हाइवा और कार की आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक सभी युवक कार में सवार थे और आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई और सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.
घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों में मधेपुरा शहर के वार्ड 20 गुलजारबाग निवासी अशोक साह का पुत्र सोनू कुमार उम्र 35 वर्ष शामिल है.
दूसरे मृतक की पहचान वार्ड 13 मस्जिद चौक निवासी सुबोध साह के पुत्र साहिल उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है. तीसरे युवक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुरा बाराही निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र साजन यादव उम्र 28 वर्ष के रूप में की गई है. चौथे युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी पहचान कराने में जुटी हुई है.
परिजनों के अनुसार सोनू कुमार की पत्नी ने रात में एक निजी नर्सिंग होम में बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म की खुशी में सोनू बेहद खुश था. वह अपने तीन दोस्तों के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि सोनू कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता था. साहिल ठेकेदारी से जुड़ा हुआ था.
वहीं साजन यादव मधेपुरा में रहकर मेडिकल दुकान, लैब और सैलून का संचालन करता था. हादसे में कार हाइवा में फंस गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई. टक्कर के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है.
सदर अस्पताल में शव पहुंचते ही परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. माहौल गमगीन हो गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. थाना अध्यक्ष विलमलेंदु कुमार ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. तीन की पहचान हो चुकी है और एक की पहचान की जा रही है. हाइवा चालक फिलहाल फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.