Free Electricity in Bihar: बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि अब हर घर को 125 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. यह स्कीम 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, लेकिन लोगों को इस योजना का फायदा जुलाई महीने के बिल से ही मिलना शुरू हो जाएगा.
नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी खुद X पर पोस्ट करते हुए दी है. उन्होंने कहा है, "हम शुरू से ही चाहते थे कि आम लोगों को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई पैसा न देना पड़े." इस योजना का फायदा करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा. खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. इनके बिजली का बोझ थोड़ा कम हो जाएगा.
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
इसके साथ ही सीएम नीतिश ने कहा कि कुटीर ज्योति योजना के तहत, बेहद गरीब परिवारों के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. इसके अलावा बाकी के लिए भी सरकार उचित सहायता उपलब्ध कराएगी. अनुमान है कि अगले तीन वर्षों के भीतर राज्य में 10,000 मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी."
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की संभावना है. इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुए चुनाव के बाद एनडीए (NDA) ने सरकार बनाई थी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे. फिर अगस्त 2022 में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू (JDU) ने एनडीए से रिश्ता तोड़कर आरजेडी (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई. लेकिन जनवरी 2024 में नीतीश कुमार ने एक बार फिर महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ मिलकर दोबारा सरकार बना ली.