बिहार पुलिस में शामिल होकर समाज सेवा और सम्मानजनक करियर की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह खबर बेहद अहम है. लंबे समय से जिस भर्ती का इंतजार किया जा रहा था, वह अब सामने आ चुकी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने अवर निरीक्षक मद्य निषेध पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती न केवल रोजगार का अवसर है, बल्कि जिम्मेदारी और स्थिर भविष्य की राह भी खोलती है.
आयोग के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. फिलहाल आवेदन की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपने जरूरी दस्तावेज तैयार रखें. सही जानकारी और तैयारी के साथ आवेदन करने से चयन की राह आसान हो सकती है.
| भर्ती निकाय |
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BSSSC) |
| पद का नाम |
अवर निरीक्षक मद्य निषेध ( Sub-Inspector Prohibition) |
| विज्ञापन संख्या | 03/2026 |
| पदों की संख्या | 78 |
| ऑफिशियल वेबसाइट | |
| आवेदन शुरू होने की तारीख | 27 जनवरी 2026 |
| आवेदन करने की आखिरी तारीख | 27 फरवरी 2026 |
| आयुसीमा | लेवल-06 |
| चयन प्रक्रिया |
लिखित परीक्षा (प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा), शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन |
| दौड़ |
1.6 किमी पुरुषों को 6 मिनट 30 सेकेंड और महिलाओं को 1 किमी की दौड़ 6 मिनट में लगानी होगी। |
| भर्ती का नोटिफिकेशन |
बिहार पुलिस एसआई मद्यनिषेध भर्ती 2026 नोटिफिकेशन पीडीएफ |
| आवेदन शुल्क |
सभी वर्ग के पुरुष/महिला और थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा |
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. शैक्षिक योग्यता की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि समकक्ष डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र होंगे. यह नियम उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आया है जो अलग-अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आते हैं.
उम्मीदवारों की आयु सीमा भी 1 अगस्त 2025 के आधार पर तय की जाएगी. सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. इससे बड़ी संख्या में युवा इस भर्ती में भाग ले सकेंगे.
शारीरिक योग्यता इस भर्ती का अहम हिस्सा है. सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी रखी गई है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए यह 160 सेमी है. सभी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी तय की गई है. महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना जरूरी है.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक कर पहले पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन कर आवेदन फॉर्म भरना होगा. सभी जानकारियां सावधानी से भरने की सलाह दी गई है, क्योंकि आगे की प्रक्रिया में इन्हीं विवरणों के आधार पर संपर्क किया जाएगा.
सब-इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन की यह भर्ती युवाओं के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक करियर का अवसर लेकर आई है. बिहार पुलिस में शामिल होकर उम्मीदवार न केवल सरकारी नौकरी का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का हिस्सा भी बन सकते हैं. सही तैयारी और समय पर आवेदन से यह मौका आपके भविष्य को नई दिशा दे सकता है.