Bihar News: बिहार के गया जिले में दो भाइयों की लड़ाई में एक करोबारी बर्बाद हो गया है. आरोप है कि उनके हार्डवेयर गोदाम में पेट्रोल डालकर आग लगाई है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये मामला गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वराज पुरी रोड का है. यहां श्रीधर मिश्रा हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने किराए पर अपनी दुकान के लिए एक गोदाम ली थी. काफी दिनों से वे दुकान को चला रहे हैं. गोदाम के मालिक का अपने छोटे भाई से विवाद चल रहा है. छोटा भाई कई बार गोदाम को खाली करने की धमकी दे चुका है.
युवक ने हार्ड हार्डवेयर के गोदाम में लगाई आग. 6-7 लाख का सामान जलकर राख... आज लगाने का फुटेज सामने आया.
— Purushottam (@purushottamtv) March 15, 2024
बिहार के गया स्थित स्वराजपुरी का मामला@gaya_dm @bihar_police pic.twitter.com/QBuTl3Gsbj
श्रीधर मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात को एक शख्स हाथ में थैला लिए उनकी गोदाम पर आया. थैले से पेट्रोल की शीशी निकाली और दुकान के बाहर रखे सामान पर पेट्रोल छिड़क दी. इसके बाद आग लगा दी. कुछ ही देर में आग पूरी गोदाम में फैल गई. जानकारी होने पर पीड़ित परिवार भी मौके पर पहुंच गया. उन्होंने दमकल विभाग को मामले की सूचना दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित श्रीधर मिश्रा का कहना है कि आग से उनके गोदाम में रखा करीब 6 से 7 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. उन्होंने दावा किया है कि आरोपी दुकान के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. अब श्रीधर ने पुलिस में तहरीर दी है. कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि विजय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.