बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जहां जिले के पास रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही महिला को दो युवकों ने बंदूक दिखाकर अगवा कर लिया और पास के एक कमरे में ले जाकर गैंगरेप किया. महिला ने साहस दिखाते हुए वारदात के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना रात करीब 11:30 बजे की है. महिला स्टेशन पर मौजूद थी तभी बाइक पर आए दो युवक उसके पास पहुंचे. उन्होंने पिस्टल दिखाकर महिला को धमकाया और जबरन अपने साथ ले गए. पास के एक कमरे में दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता जैसे ही मौके से निकली, उसने नजदीक मौजूद पुलिस गश्ती दल को रोका और पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर तुरंत एफआईआर दर्ज की. जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को चिन्हित किया. उनकी पहचान सोनू कुमार यादव उर्फ सोनू सनाटा और निरंजन के रूप में हुई. जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सोनू कुमार पहले से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है. उसके खिलाफ पटना जिले के अलग-अलग थानों फतुहा, बाढ़, खुश्रुपुर और जक्कनपुर में आठ मामले दर्ज हैं. इनमें रंगदारी, हथियारों से हमला और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. इस गैंगरेप केस के बाद उस पर कुल नौ मामले दर्ज हो चुके हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी हाल ही में जमीन के कारोबार की आड़ में अवैध वसूली कर रहे थे.
पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके. साथ ही जिन लोगों से जबरन वसूली की गई है, उन्हें आगे आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है. पुलिस का कहना है कि हर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पर्याप्त सबूत जुटाए जा रहे हैं.