Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की धूम अब पूरे शबाब पर आ चुकी है. नवंबर में होने वाले इस महासमर में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है, और इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी रमा निषाद के पक्ष में एक जोरदार जनसभा को संबोधित किया. लेकिन सभा के दौरान एक हल्के-फुल्के क्षण ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जिस पर विपक्ष ने भी तीखा प्रहार किया.
जनसभा में जब रमा निषाद मंच पर चढ़ीं, तो नीतीश कुमार ने स्वागत के स्वरूप उन्हें माला पहनाने का मन बनाया. तभी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बीच में टोकते हुए कहा, "हाथ में दीजिए." यह सुनकर मुख्यमंत्री एक पल को रुक गए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने रमा निषाद के गले में माला डाल दी.
गजब का आदमी है भाई...
मंच पर मौजूद लोग ठहाकों से गूंज उठे. नीतीश ने हंसते हुए टिप्पणी की, "हाथ में कह रहा है, गजब का आदमी है भाई!" इस घटना का एक छोटा सा वीडियो तेजी से वायरल हो गया. तेजस्वी यादव ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पर व्यंग्य किया.
ई गजब आदमी है भाई!!! 😀
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 21, 2025
मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ है तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है? #Bihar pic.twitter.com/Xhit9l37Ib
पीएम मोदी 24 अक्टूबर को बिहार में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे
रमा निषाद, जो निषाद समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. सभा में मुख्यमंत्री ने रमा को जिताने की अपील की और कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. उन्होंने विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा, लेकिन उनका फोकस मुख्य रूप से स्थानीय मुद्दों पर रहा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. वे कर्पूरी ठाकुर के गांव से अपना प्रचार शुरू करेंगे.