Bihar Election: बिहार में सभी राजनीतिक दल पूरे दम-खम के साथ विधानसभा चुनाव के प्रचार और तैयारियों में जुटे हुए हैं. चुनाव से पहले ही महागठबंधन को एक बड़ा झटका लग गया है. सोमवार को कागजात की जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इनमें सबसे बड़ा नाम महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी एवं राजद विधायक शशि भूषण सिंह का है.
महागठबंधन के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है. सुगौली विधानसभा सीट पर महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार और सुगौली विधायक शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बताते दें कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र से बीते सोमवार को महागठबंधन समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार शशि भूषण सिंह ने अपना नामांकन डीसीएलआर (सुगौली विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी) कार्यालय में जमा कराया था.
क्यों रद्द हुआ नामांकन?
जानकारी के मुताबिक, सुगौली विधानसभा से कुल 10 नामांकन दर्ज हुए थे जिसमें तकनीकी कारणों से पांच लोगों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. सुगौली विधानसभा में जिन लोगों के नामांकन रद्द किए गए उनमें शशि भूषण सिंह (VIP), गयासुद्दीन सामनि (आम आदमी पार्टी), सदरे आलम (अपनी जनता पार्टी), प्रकाश चौधरी (निर्दलीय), कृष्ण मोहन झा (निर्दलीय) शामिल हैं.
लोजपा प्रत्याशी को फायदा
शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द होने से एनडीए समर्थक लोजपा प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के लिए मुकाबला आसान माना जा रहा है. बिहार की सुगौली विधानसभा सीट पर चुनाव 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होंगे.