Bihar Election: बिहार चुनाव के लिए BJP ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में राघोपुर सीट भी शामिल है, जिससे बीजेपी प्रत्याशी का ऐलान हो गया है. बिहार की बहुचर्चित विधानसभा सीट राघोपुर से बीजेपी ने यादव चेहरे पर ही दांव खेला है और सतीश यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में कुल 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
BJP releases third list of 18 candidates for #BiharElections2025 pic.twitter.com/ADNRsMQdUx
— ANI (@ANI) October 15, 2025
इससे पहले बीजेपी ने आज ही शाम को 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी, इसमें लोक गायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा का भी नाम था. मैथिली ठाकुर पिछले कई दिनों से भाजपा के संपर्क में थीं. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने खाते में आए 101 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दी है. बता दें कि इस बार NDA गठबंधन में जदयू और बीजेपी को 101-101 सीटें, चिराग पासवान की LJP(R) को 29 और जीतन राम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीटें दी गई है.