Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे का फॉर्मूला अंतिम रूप लेने के बाद अब उसके घटक दल उम्मीदवारों के चयन पर जोर दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा अपनी पहली सूची जारी करने के ठीक बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) [HAM(S)] ने भी अपनी छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
HAM(S) ने मंगलवार को अपनी पहली और अंतिम सूची जारी करते हुए गया जिले की प्रमुख इमामगंज विधानसभा सीट से अपनी सबसे मजबूत दावेदार दीपा कुमारी को टिकट थमाया है. दीपा कुमारी, जो जीतन राम मांझी की बहू हैं, वर्तमान में इसी सीट से विधायक हैं. 2024 के उपचुनाव में उन्होंने आरजेडी की उम्मीदवार दीपा मांझी को करीब 5,945 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. उनकी जीत ने दलित समुदाय के बीच पार्टी की पकड़ को और मजबूत किया था. अब 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से भरोसा देकर पार्टी ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है.
विजयी भवः pic.twitter.com/cPuMPbGBXf
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 14, 2025
इसके अलावा, HAM(S) ने बाकी पांच सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इनमें टिकारी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी, अतरी से रोमित कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुटुम्बा से ललन राम शामिल हैं. ये सभी उम्मीदवार स्थानीय स्तर पर सक्रिय हैं और पार्टी का दावा है कि वे विकास और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर जनता के बीच मजबूत समर्थन हासिल करेंगे. अनिल कुमार टिकारी में अपनी मेहनत से जाना जाते हैं.
एनडीए के शीट शेयरिंग फॉर्मूला
बिहार चुनाव 2025 में कुल 243 सीटें हैं. आपको बता दें कि एनडीए के शीट शेयरिंग फॉर्मूले के बाद मांझी की पार्टी के खाते में 6 सीटें आई हैं. वहीं जेडीयू-बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे लड़ेंगे जबकि चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी 29 और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 सीटें दी गई हैं.