Bihar Election: पहले घोषित किए उम्मीदवार, फिर वापस ले ली सूची, भाकपा माले के कदम से बढ़ी राजनीतिक हलचल

Bihar Election: भाकपा माले ने आज दोपहर ही 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, वही शाम होते-होते सूची वापस भी ले ली है. भाकपा माले ने इस तरह का कदम क्यों उठाया? फ़िलहाल इसको लेकर पार्टी की तरफ से कोई बयान समाने नहीं आया है.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

Bihar Election: भाकपा माले ने अपने उन उम्मीदवारों की सूची वापस ले ली है, जिसे आज ही पार्टी ने जारी किया था. बता दें कि महागठबंधन के घटक दल, भाकपा माले ने आज ही 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. माना जा रहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले भाकपा माले द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी की गई थी, जिसके बाद महागठबंधन के नेताओं के साथ चर्चा के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची वापस ले ली है. 

बता दें कि आज ही भाकपा माले ने पालीगंज, डुमराव, घोसी, अरवल, तरारी, दरौली, अगिआंव, बड़कागांव, फुलवरिया, आरा, मंझी, सिकटा, करहगर, डुमरिया, झाझा, मोकामा, मधुबन और परबतिया सीट से पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए थे. गौरतलब है कि जिन सीटों से भाकपा माले ने अपने उम्मीदवार घोषित किए थे, उनमें से कई सीटें परंपरागत रूप से वाम दलों का गढ़ मानी जाती हैं. पार्टी ने अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताते हुए और उन्हें फिर से मैदान में उतारा था. हालांकि अब जबकि भाकपा माले ने उम्मीदवारों की सूची वापस ले ली है, तो राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई है.

पार्टी नेताओं ने सूची वापस लेने की बताई ये वजह 

भाकपा माले द्वारा उम्मीदवारों की सूची वापस लेने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि सूची वापस ले ली गई है, क्योंकि गठबंधन में कुछ अन्य सीटों पर अभी भी चर्चा चल रही है, तथा सभी निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल करते हुए संशोधित सूची शीघ्र ही जारी की जाएगी। 

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर फंसा है पेंच!

बता दें कि सूची का जारी होना और फिर उसे वापस लेना ऐसे समय में हुआ है जब महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है, जिसमें कई दल शामिल हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कुछ प्रमुख सीटों पर चर्चा अभी भी जारी है, और अंतिम सूची गठबंधन सहयोगियों के बीच बनी सहमति को दर्शाएगी।