menu-icon
India Daily

Bihar Election: चिराग पासवान की पार्टी ने सभी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, महुआ से संजय सिंह मैदान में

Bihar Election: लोजपा रामविलास को NDA गठबंधन के तहत 29 सीटें आवंटित की गई है और इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है. 

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Chirag Paswan
Courtesy: Social Media

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लोजपा रामविलास को NDA गठबंधन के तहत 29 सीटें आवंटित की गई है और इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है. 

लोजपा (रामविलास) द्वारा जारी की गई लिस्ट पर नजर डालें तो इस बार चिराग ने राजपूत और भूमिहार समाज पर खास भरोसा जताया है. LJPR की सूची में राजपूत और भूमिहार समाज से 5-5 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. लोजपा (रामविलास) ने इस लिस्ट में युवाओं और नए चेहरों को भी मौका दिया है. इसके अलावा दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से भी कई उम्मीदवारों को शामिल किया गया है.

चिराग पासवान ने वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जहां से तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. लोजपा (R) की 29 उम्मीदवारों की सूची में बहादुरगंज से मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा गया है. चिराग ने 6 महिलाओं पर भी भरोसा जताया है और उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि एनडीए में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं. बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा.