Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लोजपा रामविलास को NDA गठबंधन के तहत 29 सीटें आवंटित की गई है और इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है.
लोजपा (रामविलास) द्वारा जारी की गई लिस्ट पर नजर डालें तो इस बार चिराग ने राजपूत और भूमिहार समाज पर खास भरोसा जताया है. LJPR की सूची में राजपूत और भूमिहार समाज से 5-5 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. लोजपा (रामविलास) ने इस लिस्ट में युवाओं और नए चेहरों को भी मौका दिया है. इसके अलावा दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से भी कई उम्मीदवारों को शामिल किया गया है.
चिराग पासवान ने वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से संजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जहां से तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. लोजपा (R) की 29 उम्मीदवारों की सूची में बहादुरगंज से मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा गया है. चिराग ने 6 महिलाओं पर भी भरोसा जताया है और उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी के नेतृत्व में घोषित बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) October 16, 2025
आप सभी “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के संकल्प को साकार करते हुए डबल इंजन वाली… pic.twitter.com/qRmg5ob0Iq
बता दें कि एनडीए में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल हैं. बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को किया जाएगा.