Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन और NDA में शामिल दलों ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद जहां, सभी दलों के प्रत्याशी जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुट गए हैं, वही कुछ ऐसे भी नेता हैं, जो टिकट मिलने की आस लगाए बैठे थे, लेकिन उनका पत्ता कट गया. वही टिकट कटने से नाराज कुछ नेताओं ने जहां अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं, वही एक ऐसे नेता भी हैं जो टिकट कटने से आहत होकर फफक-फफक कर रोने लगे. वही अब नेताजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लोजपा (रामविलास) के नेता अभय सिंह का है, जो टिकट कटने से आहत होकर फूट-फूट कर रोने लगे. बताया जा रहा है कि अभय सिंह समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे और चुनाव को लेकर तैयारियों में भी जुटे थे. एनडीए गठबंधन के तहत चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें दी गईं, तब मोरवा और रोसड़ा सीटें भी उसके हिस्से में थी, लेकिन बाद में नीतीश कुमार के नाराज होने के बाद सीट जेडीयू के खाते में चली गई, जहां से पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
वही, अपनी दावेदारी पर पूर्ण विराम लगने के बाद लोजपा (रामविलास) के नेता अभय सिंह का दर्द छलक पड़ा और सोशल मीडिया पर आकर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान व फफक-फफक कर रोने लगे. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमसे ज्यादा किसी ने पैसा दे दिया, इसलिए उसे टिकट मिल गया. उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए ये भी कहा कि अब मैं इस राजनीति से संन्यास लेता हूं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब इस पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.
आँसू से ज़्यादा मोटा तो तौलिया है 🤓
— M.H.Ansari❤️🇮🇳 (@hai_mahmoodul) October 16, 2025
“टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोए LJP(R) नेता अभय सिंह, मोरवा सीट JDU को जाने पर बोले– 'पैसे वालों को मिला टिकट, अब राजनीति से संन्यास' लेंगे”#BJPExposedOnYamuna pic.twitter.com/hBPa5OIyCW
आपको बता दें कि इस बार NDA गठबंधन में जदयू और बीजेपी को 101-101 सीटें, चिराग पासवान की LJP(R) को 29 और जीतन राम मांझी की HAM और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6-6 सीटें दी गई है. बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के तहत 6 नवंबर को जबकि दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को होगा.