menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव के नतीजे कब, कहां और कैसे देखें, जानिए सब कुछ

राज्य की 243 सीटों के लिए मतगणना होगी. जो तय करेगा कि नीतीश सरकार दोबारा आ रही है, या फिर महागठबंधन को सत्ता मिलेगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bihar Vote Counting
Courtesy: Photo-X Social Media

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. दो चरणों में इस बार बंपर वोटिंग हुई.  कुल 66.90% मतदान रहा. अब इंतजार 14 नवंबर का है. इस दिन साफ हो जाएगा की अगले पांच साल के लिए जनता ने किसे सत्ता पर बिठाने का फैसला किया है. 

राज्य की 243 सीटों के लिए मतगणना होगी. जो तय करेगा कि नीतीश सरकार दोबारा आ रही है, या फिर महागठबंधन को सत्ता मिल रही है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके बाद शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे. फाइनल रिजल्ट शाम तक आएगा. इस बार पोस्टल बैलेट का गिनती के नियम बदले गए हैं. आखिरी दो राउंड की काउंटिंग से पहले पोस्टल गिने जाएंगे. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, सीटों के रुझान और नतीजे साफ होते जाएंगे.

कैसे और कहां देखें नतीजे

नतीजे जानने के लिए आप कई माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं. मतगणना का लाइव अपडेट भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (results.eci.gov.in) पर देख सकते हैं. इसके अलावा,बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव रुझान दिए जाएंगे. सभी टीवी चैनल पर लाइव अपडेट दिया जाएगा. 

आप भरोसेमंद अपडेट के लिए इंडिया डेली की साइट पर बार-बार आइए और पूरे राज्य के साथ-साथ अपने क्षेत्र, जिले और अपनी सीट की वोट काउटिंग का अपडेट लेते रहिए. चुनावी नतीजों को अपने मोबाइल पर ट्रैक करने के लिए सभी बड़े न्यूज वेबसाइट्स और उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगातार अपडेट्स जारी किए जाएंगे. 

काउंटिंग की सारी तैयारी पूरी

वोटों की गिनती के लिए सभी जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. काउंटिंग की सारी तैयारी कर ली गई है. 2020 की बात करें तो एनडीए की सरकार बनी थी. एनडीए को 125, महागठबंधन को 110, ओवैसी की पार्टी AIMIM को 5 सीट और बीएसपी के खाते में एक सीट आई थी.