Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. विपक्ष ने अब सीधे-सीधे हमला बोलना शुरू कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर के माध्यम से 20 सूत्रीय चुनावी एजेंडा जारी किया है. उन्होंने दावा किया कि जो काम नीतीश कुमार 20 सालों में नहीं कर सके, वे उसे 20 महीनों में करके दिखाएंगे.
तेजस्वी यादव द्वारा जारी इस घोषणा पत्रनुमा पोस्टर में उन्होंने बिहार की जनता के सामने स्पष्ट रूप से 20 कार्यों की सूची रखी है, जिन्हें सरकार बनने पर वह प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे. इस योजना में युवाओं, महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए कई लोकलुभावन वादे शामिल हैं.
1. बिहार में डोमिसाइल नीति लागू
2. 65% आरक्षण सुनिश्चित
3. युवाओं को रोजगार व सरकारी नौकरी
4. युवा आयोग का गठन
5. परीक्षाओं के फॉर्म निशुल्क
6. पेपर लीक पर सख्त रोक
7. माई-बहनों के खातों में ₹2500 मासिक
8. सामाजिक पेंशन ₹1500 प्रति माह
9. गैस सिलेंडर ₹500 में
10. हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली
11. ताड़ी को शराबबंदी से अलग किया जाएगा
12. बेटियों के लिए विशेष योजना
13. महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता
14. शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार
15. भ्रष्टाचार पर कड़ा नियंत्रण
16. बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
17. निवेश को बढ़ावा
18. उद्योग और धंधों का विकास
19. पलायन पर रोकथाम
20. पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन
तेजस्वी यादव का यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर के अंत में लिखा है, 'युवाओं को मिलेगी नौकरी, बिहार को मिलेगी स्थिर सरकार.' इस बयान के साथ तेजस्वी ने युवा वर्ग को सीधे अपने पक्ष में जोड़ने की रणनीति अपनाई है.
हालांकि यह आरजेडी का आधिकारिक घोषणा पत्र नहीं है, लेकिन तेजस्वी का यह प्लान चुनावी माहौल को गर्माने में सफल रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम आरजेडी के लिए चुनाव प्रचार में मजबूत हथियार साबित हो सकता है.