menu-icon
India Daily

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर से मिलाया हाथ, बीजेपी छोड़ने के तीन हफ्ते बाद किया बड़ा ऐलान

जन सुराज पार्टी बिहार की राजनीति में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही है. मनीष कश्यप जैसे लोकप्रिय चेहरों का शामिल होना इस पार्टी की स्थिति को और मजबूत करेगा. यह कदम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक नया समीकरण बन सकता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Bihar Politics
Courtesy: Social Media

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. चर्चित और विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप 7 जुलाई 2025 को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होंगे. जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन के विकल्प के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है. मनीष कश्यप के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़ने के बाद से ही उनके जन सुराज में शामिल होने की अटकलें तेज थीं. बुधवार को पटना में शांत किशोर और मनीष कश्यप की मुलाकात ने इन अटकलों को सत्यापित कर दिया.

मनीष कश्यप का राजनीतिक सफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष कश्यप ने 2000 के बिहार विधानसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण की चनपटिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हिस्सा लिया था और तीसरे स्थान पर रहे थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पश्चिम चंपारण सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, जहां से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल लगातार चार बार जीत चुके हैं. हालांकि, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के हस्तक्षेप के बाद मनीष ने बीजेपी जॉइन की और चुनाव से पीछे हट गए. अब 2025 के विधानसभा चुनाव में मनीष चनपटिया से अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने जन सुराज पार्टी को चुना.

प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात

मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “जन सुराज के सुधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले शांत किशोर को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे. और इस संकल्प को साकार करने के लिए शांत किशोर पूरी तरह तत्पर हैं.

जन सुराज के साथ नया बिहार

मनीष ने घोषणा की, “करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है. अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं. इस ऐतिहासिक दिन पर सभी शुभचिंतकों को बिहार के सबसे बड़े सभागार – बापू सभागार में सादर आमंत्रित करता हूं. आइए, जन सुराज के साथ नया बिहार बनाएं.”

बिहार की सियासत में तीसरा विकल्प

जन सुराज पार्टी बिहार की राजनीति में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही है. मनीष कश्यप जैसे लोकप्रिय चेहरों का शामिल होना इस पार्टी की स्थिति को और मजबूत करेगा. यह कदम बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एक नया समीकरण बन सकता है.