menu-icon
India Daily

शादी के कुछ दिन बाद ही करा दी पति की हत्या, चाचा से थे अवैध संबंध

पुलिस के अनुसार, नवविवाहिता गुंजा देवी ने कथित तौर पर अपने चाचा जीवन सिंह (55) के साथ मिलकर अपने पति प्रियांशु की हत्या के लिए शूटरों को किराए पर लेने की साजिश रची थी. 20 वर्षीय देवी और दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सिंह का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bihar News
Courtesy: Social Media

बिहार के औरंगाबाद जिले में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की उसकी पत्नी ने कथित तौर पर शादी के महज 45 दिन बाद ही हत्या कर दी. यह दिल दहलाने वाला मामला मेघालय में हनीमून के दौरान हुई हत्या की याद दिलाता है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

पुलिस के अनुसार, नवविवाहिता गुंजा देवी ने कथित तौर पर अपने चाचा जीवन सिंह (55) के साथ मिलकर अपने पति प्रियांशु की हत्या के लिए शूटरों को किराए पर लेने की साजिश रची थी. 20 वर्षीय देवी और दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सिंह का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

पुलिस ने बताया कि देवी और सिंह रिलेशनशिप में थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिवार इसके पक्ष में नहीं थे. देवी के परिवार ने दो महीने पहले उसकी शादी नबीनगर थाने के बरवान गांव निवासी प्रियांशु से जबरन करा दी थी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरीश राहुल ने कहा कि 25 जून को प्रियांशु अपनी बहन से मिलने के बाद ट्रेन से घर लौट रहा था और जब वह नवीनगर स्टेशन पहुंचा तो उसने देवी से कहा कि वह उसे लेने के लिए किसी को बाइक पर भेज दे.

उन्होंने कहा, स्टेशन से अपने घर जाते समय दो लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.  जैसे ही पुलिस ने जांच और आरोपियों की तलाश शुरू की, देवी ने गांव से भागने की कोशिश की जिससे प्रियांशु के परिवार के सदस्यों में संदेह पैदा हो गया.

पुलिस ने बताया कि उसने देवी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि वह अपने चाचा के साथ लगातार संपर्क में थी. चाचा के कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि वह शूटरों के साथ लगातार संपर्क में था."हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. हत्या प्रियांशु और देवी की शादी के 45 दिन बाद हुई. देवी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.