menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव 2025: मैथिली ठाकुर ने पहली बार विधायक बनने की तरफ बढ़ाया कदम, 'बधाई गीत' सुनाकर दिया धन्यवाद- Video

दरभंगा जिले की अलीनगर सीट पर BJP की उम्मीदवार और लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने शानदार बढ़त बना ली है. जीत की खुशी में मैथिली ठाकुर ने 'बधाई गीत' गाकर फैंस का दिल जीत लिया. यह उनकी पहली चुनावी जंग है और शुरुआती ट्रेंड्स उन्हें भारी जीत की ओर ले जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bihar Election Results 2025
Courtesy: pinterest

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना ने राजनीतिक हलचल मचा रखी है. सुबह से जारी राउंड्स में NDA ने बहुमत पार कर लिया है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. इस बीच दरभंगा जिले की अलीनगर सीट पर BJP की उम्मीदवार और लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने शानदार बढ़त बना ली है. 

जीत की खुशी में मैथिली ठाकुर ने 'बधाई गीत' गाकर फैंस का दिल जीत लिया. यह उनकी पहली चुनावी जंग है और शुरुआती ट्रेंड्स उन्हें भारी जीत की ओर ले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक अलीनगर पर छह राउंड की गिनती पूरी हो चुकी थी. मैथिली को 22,236 वोट मिल चुके हैं और वे 8,544 वोटों से आगे चल रही हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी RJD के बिनोद मिश्रा को 13,692 वोट ही हासिल हो सके. जन सुराज पार्टी के बीप्लव कुमार चौधरी तीसरे नंबर पर हैं.

मैथिली ठाकुर ने पहली बार विधायक बनने की तरफ बढ़ाया कदम

कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मैथिली का जलवा साफ दिख रहा है. अगर यह बढ़त बनी रही, तो 25 साल की मैथिली बिहार की सबसे युवा विधायिकाओं में शुमार हो सकती हैं. मैथिली भाषा की मशहूर फोक सिंगर के रूप में वे 'मैया मैया' और 'रसिया' जैसे गीतों से घर-घर मशहूर हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली मैथिली ने एक महीने पहले ही BJP जॉइन की.

 उन्होंने कहा, 'राजनीति में कदम रखना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था. जीत-हार से ऊपर, बिहार की सेवा करना मेरा मकसद है.' चुनाव प्रचार में उन्होंने अलीनगर का नाम 'सीतानगर' करने का वादा किया था, जो विवादास्पद रहा लेकिन वोटर्स को आकर्षित किया. मतगणना केंद्र पर बढ़त पता चलते ही मैथिली ने समर्थकों संग 'बधाई गीत' गाया. वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे पारंपरिक वेशभूषा में मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

अलीनगर से मैथिली ठाकुर ने ली शानदार बढ़त

अलीनगर जैसे सीटें बताती हैं कि युवा और कल्चरल चेहरों का असर पड़ता है. मैथिली की जीत BJP को सीमांचल और दरभंगा में मजबूत करेगी. अब सस्पेंस है कि क्या नीतीश कुमार फिर CM बनेंगे? मैथिली का यह सफर बिहार की नई राजनीति का प्रतीक बन गया. पूरी गिनती शाम तक साफ हो जाएगी, लेकिन मैथिली का 'बधाई गीत' तो अभी से हिट है.