पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में एनडीए की मजबूत बढ़त दिख रही है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जीत एनडीए की है और अब पश्चिम बंगाल की बारी है.
गिरिराज सिंह ने कहा कि "बिहार को समझने वाले जानते हैं कि यहां के लोग जंगल राज नहीं चाहते. लोग अराजकता और भ्रष्ट नेताओं को नकारते हैं. एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता के रूप में वे साफ कहते हैं. बिहार की जीत हमारी है, अब बंगाल की बारी है."
बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने आगे कहा कि "बंगाल में भी हम जीतेंगे. वहां की मौजूदा सरकार में अराजकता है और बाहर के तत्वों का प्रभाव है लेकिन बंगाल के लोग जल्द ही सच्चाई समझ जाएंगे."
गिरिराज सिंह ने बताया कि बिहार के चुनाव नतीजे लोगों की सोची-समझी पसंद हैं. वे कानून-व्यवस्था की अनदेखी को नकार रहे हैं और एनडीए के विकास वाले एजेंडे को अपनाते हैं. यह विकास, सामाजिक सद्भाव और न्याय की बात है.
आज हर जिले में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं. पुरानी चारवाहा विद्यालयों की जगह बेहतर स्कूल आ गए हैं. यह असली प्रगति है.
भाजपा नेता ने कहा कि आज के युवा शायद जंगल राज नहीं देखे हों, लेकिन उनके बड़े-बुजुर्गों ने देखा है. वे साफ कहते हैं कि बिहार इन भ्रष्ट नेताओं के हाथ नहीं जाएगा.
नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद के सवाल पर गिरिराज सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी. इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है. नीतीश ही एनडीए का चेहरा हैं और वही मुख्यमंत्री बनेंगे.
नीतीश कुमार ने सरकार को अच्छे से चलाया है. अगर यह आरजेडी की बात होती तो सवाल अलग होते. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी है, तो कन्फ्यूजन कहां है?
बिहार के रुझान एनडीए के पक्ष में मजबूत हैं. गिरिराज सिंह का बयान पार्टी के आत्मविश्वास को दिखाता है. अब नजर बंगाल पर है, जहां भाजपा नई जीत की उम्मीद कर रही है.