menu-icon
India Daily

'टाइगर अभी जिंदा है', हिदु, मुस्लिम, सिखो और ईसाइयों का शुक्रिया', CM नीतीश के घर के बाहर लगा पोस्टर

बिहार में मतगणना जारी है, जिसमें नीतीश कुमार को बंपर जीत मिलती नजर आ रही है. राज्य में टाइगर जिंदा है के पोस्टर भी लगाए गए हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Nitish Kumar
Courtesy: X (@chitta2019)

बिहार में मतगणना जारी है, शुरूआती रुझानोंमें एक बार फिर एनडीए सत्ता में वापसी करते नजर आ रही है. हालांकि इससे एक दिन पहले राज्य के सड़कों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई पोस्टर नजर आएं. इन पोस्टरों में नीतीश कुमार की फोटो लगी थी, जिस पर 'टाइगर अभी जिंदा है' लिखा था. 

चुनाव के प्रचार के दौरान नीतीश कुमार के बढ़ते उम्र के साथ बढ़ती शारीरिक परेशानियों का मजाक बनाया जा रहा था. हालांकि उनके समर्थकों की ओर से 'सुशासन बाबू' की ताकत को दर्शाते हुए पोस्टर शेयर किया गया. जिसमें लिखा गया कि टाइगर अभी जिंदा है. जो की नीतीश कुमार की बिहार में पकड़ को दर्शाता है.

सीएम नीतीश को मिलेगी बंपर की जीत?

चुनाव आयोग की ओर से शुरूआती रुझान आनी शुरू हो गई है. जिसमें नीतीश कुमार 101 सीटों में से 75 पर बढ़ते बनाते नजर आ रहे हैं. अगर यह रुझान आगे भी बना रहता है तो इसका मतलब यह है कि अभी भी जनता नीतीश कुमार पर भरोसा कर रही है.

राज्य में लगाए गए पोस्टर में नीतीश कुमार की पोस्ट लगी है, जिसमें सीएम नीतीश को दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण और अल्पसंख्यकों का संरक्षक बताया गया है. वहीं शेयर किए गए दूसरे पोस्टर में सीएम नीतीश के साथ एक टाइगर की भी फोटो लगी है. इस पोस्टर में हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सभी धर्मों को बधाई दी गई है.  

एनडीए के अंदर होगा खेला 

एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू मुख्य पार्टी है. इसके अलावा चिराग पासवानी की लोक जनशक्ति पार्टी और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी भी शामिल है. हालांकि एनडीए की ओर से नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित किया जा चुका है, लेकिन माना जा रहा था कि बीजेपी चुनाव जीतने के बाद खेला कर सकती है. 

जेडीयू की बढ़त को देखते हुए यह माना जा रहा है कि एनडीए में  नीतीश कुमार ही बड़े भाई के रोल में नजर आने वाले हैं. हालांकि बिहार चुनाव में कभी भी बाजी पलट सकती है. किसी भी पार्टी का पलड़ा कभी भी भारी हो सकता है. हालांकि नीतीश कुमार 19 सालों से मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में अगर वह इस बार भी सीएम बनते हैं तो एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे.