Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, PM मोदी 12 तो अमित शाह की 25 रैलियां, मैदान में उतरी पूरी केंद्रीय कैबिनेट

Bihar Election BJP Rally: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-12 रैलियां और गृह मंत्री अमित शाह 25 रैलियां करेंगे. मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और अन्य दिग्गज भी मैदान में उतरेंगे. बीजेपी-जेडीयू बराबर सीटों पर लड़ रही हैं, इसलिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है.

@BJP4India x account
Km Jaya

Bihar Election BJP Rally: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुनावी प्रचार की कमान संभालेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 10 से 12  रैलियां और अमित शाह 25 रैलियां करेंगे. मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को तय है, जिससे NDA के कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली तीन रैलियां 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होंगी. इसके बाद 28 अक्टूबर को वे दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में जनसभाएं करेंगे. 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैलियां होंगी. अंतिम चरण में 3 नवंबर को मोदी पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में प्रचार करेंगे.

बिहार में बीजेपी का प्रचार अभियान 

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह 25 रैलियों के जरिए पूरे बिहार में बीजेपी का प्रचार अभियान तेज करेंगे. शाह की रैलियां सीमांचल से लेकर मगध और मिथिलांचल तक फैली होंगी. बीजेपी ने शाह की सभाओं को रणनीतिक रूप से उन सीटों पर रखा है जहां मुकाबला कड़ा है या विपक्ष मजबूत स्थिति में है. NDA इस बार बिहार चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी प्रचार में उतरेंगे. पार्टी ने इन सभी नेताओं के कार्यक्रम तय कर दिए हैं.

बीजेपी और जेडीयू बराबर सीटों पर लड़ रही चुनाव 

बीजेपी और जेडीयू पहली बार बराबर सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, इसलिए दोनों दल अपनी-अपनी ताकत मैदान में झोंक रहे हैं. एनडीए की कोशिश है कि मोदी की रैलियों से माहौल बनाकर विपक्ष को शुरुआती बढ़त न लेने दी जाए. वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद अब भी बने हुए हैं. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि राहुल गांधी कहां-कहां रैलियां करेंगे. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री की रैलियों की घोषणा से उत्साह की लहर है.