पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) ने संगठन में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाया है. पार्टी ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे 11 बागी नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है. यह जानकारी प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में दी गई.
पत्र में कहा गया कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ कार्य किया, जिसके चलते उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर निष्कासित किया गया. पार्टी ने स्पष्ट किया कि ऐसे किसी भी बागी रुख को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पार्टी ने बताया कि ये सभी नेता पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में उतरकर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे.
बता दें कि पहले चरण की 121 सीटों में JDU 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से 36 सीट पर आरजेडी के खिलाफ सीधी लड़ाई है और 13 सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार से मुकाबला. सात सीटों पर JDU की लड़ाई CPI-ML से है और दो सीट पर वीआईपी के उम्मीदवार से.
वहीं 23 सीटों पर आरजेडी और बीजेपी के बीच मुकाबला है, और कांग्रेस के मुकाबले केवल 13 सीटों पर बीजेपी से सीधी लड़ाई है. एलजेपी (आर) की 10 सीटों पर आरजेडी से मुकाबला है. भाकपा-माले पांच सीटों पर बीजेपी से टकराएगी, वीआईपी चार सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार से, और आरएलएम दोनों सीटों पर आरजेडी प्रत्याशी से मुकाबला करेगी.
एनडीए में सीट बंटवारा पहले ही तय किया जा चुका है. JDU और बीजेपी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें मिली हैं. सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.