बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2026 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी 2026 के बीच होगी, जबकि मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक चलेगी. बोर्ड ने इस बार परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए नई तकनीकें शामिल की हैं, ताकि लाखों छात्रों की तैयारी और परीक्षा दोनों बिना किसी बाधा के पूरी हो सकें.
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का टाइमटेबल जारी करते हुए बताया कि परीक्षाएं 2 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेंगी. विज्ञान, कॉमर्स और कला—तीनों संकायों की परीक्षाएं उनके तय क्रम में आयोजित होंगी. बोर्ड का लक्ष्य है कि विद्यार्थी समय पर तैयारी कर सकें और परीक्षा प्रक्रिया सुचारु ढंग से पूरी हो.
इंटर की परीक्षाओं के बाद मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी को शुरू होगी और 25 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. इस बार बोर्ड ने परीक्षा व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. छात्र एआई-बेस्ड चैटबॉट के जरिए रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और टाइमटेबल जैसी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेंगे.
परीक्षा संबंधी सवालों को हल करने के लिए शुरू किया गया चैटबॉट छात्रों के लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकता है. अब उन्हें अलग-अलग माध्यमों से जानकारी खोजने की जरूरत नहीं होगी. एक क्लिक में पूरी परीक्षा से जुड़ा डेटा उपलब्ध हो जाएगा, जिससे तैयारी और भी बेहतर ढंग से हो पाएगी.
डेटशीट देखने के लिए छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. होमपेज पर ‘स्टूडेंट सेक्शन’ चुनें और ‘एग्जाम शेड्यूल’ विकल्प पर क्लिक करें. यहां 10वीं या 12वीं में से अपनी कक्षा का लिंक चुनते ही पूरा टाइमटेबल पीडीएफ में खुल जाएगा.
पीडीएफ खुलने के बाद छात्र इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं. प्रिंट निकालकर स्टडी प्लानिंग के लिए उपयोग करना और भी आसान रहेगा. बोर्ड ने सलाह दी है कि छात्र आधिकारिक टाइमटेबल को ही फॉलो करें और उसी आधार पर अपनी तैयारी आगे बढ़ाएं.