menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में ये उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत, एक-दूसरे को देंगे कड़ी टक्कर

बिहार में आज विधानसभा चुनाव के दूसरा चरण में 22 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस दौरान कौन-किसे टक्कर देगा, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar Election India Daily Live
Courtesy: X (Twitter)

पटना: बिहार में आज विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसमें राज्य की 122 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. 45,399 पोलिंग स्टेशनों पर शांतिपूर्ण वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए 4 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. इस चरण के चुनाव में दो बड़े राजनीतिक गठबंधन आमने-सामने हैं जिसमें RJD, कांग्रेस, वामपंथी पार्टियां और VIP शामिल हैं. वहीं, दूसरा NDA  है जिसमें BJP, जनता दल (यूनाइटेड), लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) शामिल हैं. 

इस चरण में कई प्रमुख नेता चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री और जाने-माने राजनीतिक चेहरे शामिल हैं. यहां कुछ प्रमुख उम्मीदवार हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं यहां-

ये उम्मीदवार अपनाएंगे अपनी किस्मत:

रेनू देवी (BJP): बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेनू देवी बेतिया से चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें कांग्रेस के वाशी अहमद और जन सुराज पार्टी के अनिल कुमार सिंह से कड़ी टक्कर मिलेगी.

तारकिशोर प्रसाद (BJP): बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार से BJP के उम्मीदवार हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में VIP के सौरभ कुमार अग्रवाल, जन सुराज पार्टी के गाजी शारिक अहमद और AIMIM के अहमद रजा शामिल हैं.

बीमा भारती (RJD): बीमा भारती RJD उम्मीदवार के तौर पर फिर से चुनाव लड़ रही हैं. वह JD(U) के कलाधर प्रसाद मंडल और जन सुराज पार्टी के अमोद कुमार से मुकाबला करेंगी.

कृष्णनंदन पासवान (BJP): नीतीश कुमार सरकार में मंत्री के तौर पर काम कर रहे कृष्णनंदन पासवान हरसिद्धि से BJP के उम्मीदवार हैं. उन्हें RJD के राजेंद्र कुमार और जन सुराज पार्टी के अवधेश कुमार से कड़ी टक्कर मिल रही है.

राजू तिवारी (LJP-RV): लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी गोविंदगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के शशि भूषण राय और जन सुराज पार्टी के कृष्णकांत मिश्रा हैं.

नीरज कुमार सिंह बबलू (BJP): मौजूदा विधायक और मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू छतरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें RJD के विपिन कुमार सिंह और जन सुराज पार्टी के अभय कुमार सिंह से कड़ी चुनौती मिलेगी.

शकील अहमद खान (कांग्रेस): पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शकील अहमद खान कड़वा से चुनाव लड़ रहे हैं. इनका मुकाबला जनता दल (यूनाइटेड) के दुलाल चंद्र गोस्वामी, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद शहरयार और AIMIM के मोहम्मद शाकिर रजा से है.

शैलेश कुमार मंडल (JDU): पूर्व RJD सांसद शैलेश कुमार मंडल अब JD(U) उम्मीदवार के तौर पर गोपालपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी प्रेम सागर (VIP) और मनकेश्वर सिंह (JSP) हैं.

अजीत शर्मा (कांग्रेस): मौजूदा विधायक और कांग्रेस नेता अजीत शर्मा भागलपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें BJP के रोहित पांडे और जन सुराज पार्टी के अभय कांत झा से मुकाबला करना होगा.

श्रेयसी सिंह (BJP): शूटिंग में पूर्व स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह जमुई से BJP उम्मीदवार हैं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की मां हैं. उनका मुकाबला मोहम्मद शमशाद आलम (RJD) और अनिल प्रसाद साह (JSP) से होगा.

दीपा मांझी (HAM): इमामगंज से मौजूदा विधायक दीपा मांझी NDA उम्मीदवार के तौर पर फिर से चुनाव लड़ेंगी. उन्हें रितु प्रिया चौधरी (RJD) और डॉ. अजीत कुमार (JSP) से कड़ी टक्कर मिल रही है.