menu-icon
India Daily

Bihar Election: 'लागल झुलनिया में धक्का…', पुराने रंग में दिखे लालू यादव, कह दी ऐसी कहावत की झूम उठी जनता; देखें Video

Lalu Yadav Prasad Video: बिहार की राजनीति में फिर हलचल मच गई है, क्योंकि लालू प्रसाद यादव अपने पुराने जोशीले अंदाज में लौट आए हैं. सासाराम की जनसभा में उन्होंने 'लागल-लागल झुलनिया में धक्का' कहकर भीड़ को उत्साहित कर दिया। इंडिया ब्लॉक नेताओं के साथ उन्होंने भाजपा को सत्ता से हटाने की अपील की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Voter Adhikaar Yatra
Courtesy: X

Voter Adhikaar Yatra: बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है और इसकी वजह हैं लालू प्रसाद यादव, जो लंबे समय बाद अपने पुराने रौब अंदाज में नजर आए. रविवार को सासाराम में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक बड़ी जनसभा में लालू यादव ने जब मंच संभाला, तो पूरा माहौल जोशीला हो गया.

इस सभा में इंडिया ब्लॉक के नेता एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से हटाने का आह्वान कर रहे थे. इसी बीच लालू यादव ने जनता को संबोधित करते हुए अपनी प्रसिद्ध कहावत 'लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चलल…' दोहराई, जिससे सभा स्थल पर मौजूद हजारों लोग झूम उठे और जमकर तालियां बजाईं.

लालू का यह अंदाज देखकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के चेहरे खिल उठे और दोनों नेता भी उनके साथ पूरे जोश में नजर आए. इस पूरी सभा का वीडियो बिहार कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

मल्लिकार्जुन खरगे का तीखा हमला

सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी तीखा भाषण देते हुए कहा कि यह लड़ाई केवल चुनाव की नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा वोट काट-काटकर सत्ता में बनी रहना चाहती है और हम इसका विरोध कर रहे हैं. खरगे ने जनता से अपील की कि वे INDIA गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े रहें और ऐसी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकें, जो जनविरोधी नीतियों पर चल रही है.

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

अपने भाषण में खरगे ने चुनाव आयोग पर भाजपा का एजेंट होने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष नहीं है और भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. साथ ही उन्होंने RSS पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी महिलाओं को वोटिंग अधिकार देने के पक्ष में नहीं था. Mखरगे ने बिहार के लोगों से कहा, 'आप लोग हमेशा से क्रांतिकारी रहे हैं. आज फिर वक्त है कि 65 लाख वोटों की चोरी के खिलाफ आवाज उठाएं.'