menu-icon
India Daily

Bhagirath Manjhi New Home: माउंटेन मैन के बेटे को राहुल गांधी का तोहफा, वीडियो में देखें भागीरथ मांझी का नया घर

गया में 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके परिवार के लिए पक्का घर बनवाया है. राहुल गांधी ने बिना किसी घोषणा के एक महीने में घर तैयार कराया और गया दौरे के दौरान चाबियां सौंप दीं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Bhagirath Manjhi
Courtesy: Social Media

Bhagirath Manjhi New Home: बिहार के गया जिले के 'माउंटेन मैन' के नाम से मशहूर दिवंगत दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने बताया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनके परिवार के लिए एक पक्का घर बनवाया है. दशरथ मांझी को उनकी अदम्य इच्छा शक्ति और संघर्ष के लिए जाना जाता है. उन्होंने अकेले अपने दम पर 22 साल तक हथौड़ा और छेनी से पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था, ताकि गांव के लोगों को सुविधा मिल सके.

भागीरथ मांझी ने कहा कि जब वे राहुल गांधी से मिले थे तो उन्होंने केवल इतना कहा था कि वे आकर उस रास्ते को देखें जिसे उनके पिता ने अपने जीवन की कठिन मेहनत से बनाया था. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कभी घर बनाने की कोई मांग नहीं रखी और न ही राहुल गांधी ने इस बारे में कोई वादा किया लेकिन बाद में उन्हें जानकारी मिली कि राहुल गांधी ने उनके परिवार के लिए घर बनवाने की व्यवस्था की है.

देखें वीडियो

एक महीने के भीतर बनवाया घर

भागीरथ मांझी ने बताया कि राहुल गांधी ने बिना किसी शोर-शराबे के एक महीने के भीतर घर बनवाया और अपने गया दौरे के दौरान परिवार को उसका चाबी भी सौंप दी. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह बहुत बड़ी मदद है और वे इसके लिए राहुल गांधी के बेहद आभारी हैं.

आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत

'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी का नाम भारत के उन लोगों में लिया जाता है जिन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया. उन्होंने गया जिले के गहलौर पहाड़ को काटकर सड़क बनाई थी, ताकि उनके गांव के लोगों को अस्पताल और दूसरी बुनियादी सुविधाओं तक आसानी से पहुंच मिल सके. उनका यह काम आज भी लोगों को प्रेरणा देता है.  दशरथ मांझी का जीवन बेहद गरीबी और संघर्ष से भरा था. वे चाहते थे कि उनके गांव के लोग बेहतर जिंदगी जी सकें और इसके लिए उन्होंने अकेले पहाड़ काटकर इतिहास रच दिया.  उनके निधन के बाद उनके परिवार ने भी काफी मुश्किलें झेली हैं. अब राहुल गांधी की इस मदद से उनके परिवार को राहत मिली है.