Bihar Begusarai: बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार सुबह प्लेटफार्म नंबर पांच पर 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के पार्सल वैन और इंजन के बीच फंसने से एक रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 35 वर्षीय शंटिंग मैन अमर कुमार राउत के रूप में हुई है, जो दलसिंहसराय के निवासी था. इस दुखद मृत्यु ने रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
हादसे के समय, प्लेटफार्म पर कई लोग मौजूद थे. उन्होंने दुर्घटना होते देखा, परंतु किसी ने समय पर मदद नहीं की. हादसे के तुरंत बाद, वहां मौजूद लोग शोर मचाने लगे, लेकिन इंजन के ड्राइवर ने स्थिति संभालने के बजाय वहां से चले जाना उचित समझा. अमर कुमार दर्द में फंसे रहे, लेकिन किसी ने उनकी सहायता नहीं की. लोगों ने केवल मूकदर्शक बनकर इस दुखद घटना को देखा.
सूत्रों के अनुसार, लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस जब बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर रुकी थी, तब उसे शंटिंग के लिए वॉशिंग पिट ले जाने के लिए इंजन बदलना था. शंटिंग मैन अमर कुमार राउत को यह जिम्मेदारी दी गई थी, और वे ट्रेन के कपलिंग को खोलने के लिए इंजन और बोगी के बीच पहुंचे थे. इस दौरान, अचानक इंजन बैक करने लगा, जिससे वह इंजन और बोगी के बीच बुरी तरह फंस गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
⚠️ Sensitive Visual ⚠️
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 9, 2024
बिहार : बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर बोगी और इंजन के बीच दबकर रेलवेकर्मी अमर कुमार राउत की मौत हो गई। वो करीब 2 घंटे तक ऐसे ही दबा रहा। DRM ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। pic.twitter.com/lEbUMyz742
घटना के बाद बरौनी रेलवे कॉलोनी में रहने वाले अमर कुमार के परिजन और अन्य रेलवे कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाला जा सका. इस हृदयविदारक घटना के बाद पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही, सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) को घटनास्थल पर भेजा गया है, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
रेलवे कर्मचारी की इस दर्दनाक मौत से स्थानीय लोगों और कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है. लोग रेलवे प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराज हैं, क्योंकि उनकी नजर में यह हादसा सावधानी बरतने से टल सकता था. अमर कुमार की मौत ने रेलवे कर्मचारियों के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोग इस दुखद हादसे की जिम्मेदारी तय करने की मांग कर रहे हैं.